कोरोना के नए मामलों में फिर से बढ़ोतरी,बोर्डिंग स्कूल के 60 बच्चे संक्रमित

Shri Mi
3 Min Read

कर्नाटक राज्य में कोरोना के नए मामलों में फिर से बढ़ोतरी हो रही है. बेंगलुरु के एक बोर्डिंग स्कूल के 60 छात्रों ने रविवार को कोरोना पॉजिटिव पाए गए. वहीं अगर पूरे देश में देखें तो रिकॉर्ड कोरोना वैक्सीनेशन के बीच कोविड-19 के घटते मामले महामारी से राहत के संकेत हैं. देश में बीते 24 घंटे में आए नए मामलों में 6 महीने में सबसे बड़ी कमी देखी गई है. स्वास्थ्य मंत्रालय के मुताबिक भारत में 201 दिन बाद पहली बार कोरोना के नए मामलों की संख्या 20 हजार से सामने आई है.पिछले 24 घंटे में 18,795 कोरोना मरीज मिले हैं. जबकि इस दौरान कोविड महामारी की चपेट में आए 179 मरीजों की मौत हुई है. देश में फिलहाल कोरोना के एक्टिव केस (Corona Active Cases) भी तीन लाख से नीचे हैं.केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से आज (मंगलवार) सुबह जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार, भारत में कोरोना वायरस के कुल संक्रमितों की संख्या बढ़कर 3,36,97,581 हो गई. वहीं, एक्टिव मरीजों की संख्या घटकर 2,92,206 रह गई है, जो 192 दिनों में सबसे कम है. पिछले 24 घंटे में उपचाराधीन मरीजों (Active Cases) की संख्या में कुल 7,414 की कमी दर्ज की गई. मरीजों के ठीक होने की राष्ट्रीय दर 97.81 प्रतिशत है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

बीते 24 घंटे में कोरोना संक्रमण से 179 और लोगों की मौत के बाद मृतकों का कुल बढ़कर 4,47,373 हो गया है. संक्रमण से मौत के ये मामले 193 दिन में सबसे कम है. इससे पहले 19 मार्च को संक्रमण से मौत के 154 मामले सामने आए थे. देश में अभी तक कुल 3,29,58,002 कोविड मरीज इस महामारी को मात देकर ठीक हो चुके हैं.

आंकड़ों के अनुसार, दैनिक संक्रमण दर 1.42 प्रतिशत है, जो पिछले 29 दिनों से तीन प्रतिशत से कम है. वहीं, साप्ताहिक संक्रमण दर 1.88 प्रतिशत है, जो पिछले 95 दिन से तीन प्रतिशत से कम बनी हुई है. जबकि मृत्यु दर 1.33 प्रतिशत है.देश में कोरोना के ज्यादातर मामले केरल में सामने आ रहे हैं. लंबे समय से केरल में ही कोविड के 50 से 60 फीसदी मरीज मिल रहे हैं. हालांकि, तमिलनाडु, कर्नाटक, महाराष्ट्र और आंध्र प्रदेश भी कोरोना से सर्वाधिक प्रभावित राज्यों में शामिल हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close