कोरोना का कहर! कई केंद्रीय मंत्रालयों ने कर्मचारियों को दी राहत, 50 फीसदी को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कहा

Shri Mi
3 Min Read

दिल्ली।कोरोनावायरस का प्रकोप तेजी से फैल रहा है. रोजाना रिकॉर्ड मामले सामने आ रहे हैं, जिसका सिलसिला थमने का नाम नहीं ले रहा है. कई राज्यों ने वीकेंड लॉकडाउन लगाने का फैसला किया है. वहीं, केंद्र के कई सरकारी दफ्तरों के कर्मचारियों को वर्क फ्रॉम होम करने के लिए कहा गया है. यह निर्णय कोविड-19 स्थिति के मद्देनजर लिया गया है.केंद्रीय गृह मंत्रालय ने गुरुवार को कहा कि सचिव के अंडर अधिकारी घर से काम कर सकते हैं और केवल 50 प्रतिशत कर्मचारियों को कार्यालय में उपस्थित होने की आवश्यकता है. गृह मंत्रालय ने कहा कि दिल्ली में कोरोना के तेजी से बढ़ते मामलों को देखते हुए इसके प्रसार को रोकने के लिए उपाय करने का निर्णय लिया गया है. कर्मचारियों की उपस्थिति के लिए रोस्टर संबंधित प्रभागीय या विंग प्रमुखों द्वारा तैयार किया जाएगा. हालांकि, व्यक्तिगत विंग के प्रमुख प्रशासनिक आधार पर आवश्यकता पड़ने पर किसी भी श्रेणी के अधिकारियों की 50 प्रतिशत से अधिक उपस्थिति के लिए बुला सकते हैं.CLICK HERE TO JOIN OUR WHATSAPP NEWS GROUP

Join Our WhatsApp Group Join Now

उपभोक्ता मामले, खाद्य और सार्वजनिक वितरण मंत्रालय की ओर से भी 50 फीसदी कर्मचारियों को ऑफिस आने के लिए कहा गया है बाकि कर्मचारी घर से काम कर सकते हैं. सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय ने भी कहा है कि ग्रुप बी और सी के 50 फीसदी कर्मचारी घर से काम करेंगे और 50 फीसदी दफ्तर आएंगे.

जरूरत से ज्यादा खरीदारी रोकने के लिए केंद्र ने राज्यों को लिखा पत्र

इधर, कोरोना संकट के बीच केंद्र ने राज्य सरकारों से घबराहट में लोगों को जरूरत से ज्यादा खरीदारी से रोकने के लिए कदम उठाने और यह सुनिश्चित करने को कहा कि प्रमुख जिंसों के दाम नहीं बढ़े. केंद्र ने राज्यों को निर्देश ऐसे समय दिया है जब कोविड-19 संक्रमण के बढ़ते मामले के कारण जरूरी जिंसों के दाम में वृद्धि को लेकर चिंता बढ़ी है. केंद्रीय उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय में अतिरिक्त सचिव निधि खरे ने राज्य सरकारों को लिखे पत्र में कहा है कि कोविड-19 संक्रमितों की संख्या में अचानक वृद्धि से आम लोगों के लिये उचित मूल्य पर जरूरी सामानों की आपूर्ति को लेकर चिंता बढ़ी है.

देश में कोरोना के दो लाख 17 हजार से आए मामले आए सामने

देश में पिछले 24 घंटे में कोरोनावायरस के 2,17,353 नए मामले सामने आए हैं, जिसके बाद कुल पॉजिटिव मामलों की संख्या 1,42,91,917 हो गई है. इस दौरान 1,185 नई मौतों के बाद कुल मौतों की संख्या 1,74,308 हो गई है. देश में सक्रिय मामलों की कुल संख्या 15,69,743 है और डिस्चार्ज हुए मामलों की कुल संख्या 1,25,47,866 है. वहीं, देश में कुल 11,72,23,509 लोगों को कोरोनावायरस की वैक्सीन लगाई गई है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close