मेयर और सभापति ने कहा..जागरूक बने और जागरूकता फैलाएं..बताया.. वार्डों में लगाए जा रहे स्वाथ्य शिविर

BHASKAR MISHRA
3 Min Read
बिलासपुर-  मेयर रामशरण यादव और सभापति शेख नजीरूद्दीन ने संयुक्त रूप से बयान जारी कर शहरवासियों को कोरोना से बचने बाजार, सामुहिक कार्यक्रम व भीड़भाड़ वाली जगहों पर जाने एहतियात बरतने को कहा है। जरूरत होने पर ही घर से बाहर निकलने की बात कही है।
 
                मेयर रामशरण यादव और सभापति  शेख नजीरूद्दीन ने बताया कि तेज बुखार, सर्दी और  खांसी कोरोना वायरस मरीज के प्रारंभिक लक्षण हैं। बचने के लिए सबसे पहले जागरूकता की जरूरत है। लक्षण की पहचान होने पर विशेषज्ञ चिकित्सकों से सलाह लेने में थोड़ी भी देर ना किया जाए। दोनों नेताओं ने बताया कि वर्तमान में लोगों को सार्वजनिक स्थान, भीड़-भाड़ वाली जगह, बाजार आदि जगहों में जाने से बचा जाए।
 
                 रामशरण और नजरूद्दीन ने कहा कि  आधे घंटे के अन्तराल में सेनेटाइजर, साबुन या लिक्विड साबुन से हाथों की अच्छी तरह से धोया जाए। वायरस का फैलाव न हो इसके लिए खांसते और छींकते समय रूमाल, टिशू पेपर का उपयोग किया जाए।  एक बार इस्तेमाल किए गए टिशू पेपर को दोबारा इस्तेमाल नहीं करने बचा जाए। 
   
          सभापति और मेयर ने लोगों को घरों से बाहर निकलने पर मास्क उपयोग की बात कही। दोनों नेताओं ने कहा कि बाहर से किसी मेहमान के आने पर उन्हें संक्रमणरहित अलग कमरे में ठहराने की व्यवस्था की जाए। मेहमान को कोरोना वायरस के प्रारंभिक लक्षण हो तो विशेषज्ञ चिकित्सकों से जांच जरूर कराएं। कोरोना वायरस से बचने के लिए एंटी डोज का अभी निर्माण नहीं हुआ है। इसलिए कोरोना वायरस से बचने के लिए फिलहाल एक मात्र उपाय जागरूकता है।
 
लोगों को किया जा रहा जागरूक
 
             मेयर रामशरण यादव और सभापति शेख नजीरूद्दीन ने बताया कि नगर निगम के सभी जोन कार्यालयों में पाम्पलेट बांटकर लोगों को जागरूक किया जा रहा है। दोनों नेताओं ने जानकारी दी कि निगम स्वास्थ्य विभाग की तरफ से चिन्हांकित जगहों पर प्रतिदिन स्वास्थ्य शिविर लगाकर लोगों की जांच की जा रही है।

Join Our WhatsApp Group Join Now
TAGGED:
close