पिछले 24 घंटे में रिकॉर्ड 4205 मौतें और 3,48,421 नए केस आए सामने

Shri Mi
2 Min Read
Coronavirus in India, New Covid Cases Today, New Cases in Last 24 Hours,

नई दिल्ली- देश में जारी कोरोना का प्रकोप फिलहाल थमता नजर नहीं आ रहा है, रोजाना आने वाले मामलों में जरूर थोड़ी कमी देखी गई है लेकिन मौतों का सिलसिला जारी है. मंगलवार को एक बार रिकॉर्ड 4205 मरीजों की मौत हुई, केंद्रीय स्वास्थय मंत्रालय द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 3,48,421 मामले दर्ज किए गए हैं. इसी के साथ देश में कुल संक्रमितों की संख्या 2,33,40,938 हो गई है. राहत इस बात से महसूस की जा सकती है कि अब ठीक होने वाले मरीजों की संख्या में भी तेजी देखने को मिल रही है. मंगलवार को दर्ज किए गए आंकड़ों के अनुसार पिछले 24 घंटों में 3 लाख 55 हजार 338 मरीज संक्रमण से मुक्त हुए हैं. जिसके कारण एक्टिव मरीजों की संख्या में 11 हजार 122 मरीजों की गिरावट देखी गई है लेकिन एक्टिव मरीजों की संख्या अभी भी 37,04,099 बनी हुई है. देश में संक्रमण की पॉजिटिविटी दर 17.56 फीसदी हो गई है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

दैनिक मामले अभी 3 लाख से ज्यादा आ रहे हैं लेकिन पिछले दिनों यह संख्या 4 लाख के पार पहुंच गई थी. रोजाना के मामला में गिरावट दर्ज की जा रही है. मंगलवार लगातार तीसरा दिन है जब इसमें कमी देखी गई है. सोमवार को जहां 3,29,942 मामले दर्ज किए गए थे तो रविवार को यह संख्या 3,66,161 थी. जबकि शनिवार को 4,03,738 मामले सामने आए थे. 

READ MORE-पदोन्नति निरस्त करने के आदेश पर रोक

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close