Coronavirus Cases:एक हफ्ते में 79 फीसदी बढ़े कोविड केस, उन राज्यों में भी आई तेजी, जहां अब तक कम थे मामले

Shri Mi
2 Min Read

Coronavirus Cases: भारत में कोरोना वायरस मामले में लगातार बढ़ोतरी देखी जा रही है. रविवार (9 अप्रैल) को खत्म हुए सप्ताह में 36,000 से ज्यादा कोरोना केस दर्ज किए गए. पिछले सप्ताह के मुकाबले 79 प्रतिशत की वृद्धि दर्ज हुई जो पिछले 7 महीनों में सबसे ज्यादा है. डेटा के मुताबिक उन राज्यों में भी केस बढ़ रहे हैं, जहां पिछले सप्ताह तक कम थे.

Join Our WhatsApp Group Join Now

सप्ताह (3 से 9 अप्रैल) के दौरान कोविड से मौतों की संख्या भी बढ़ी है. बीते हफ्ते के दौरान 68 मौतें दर्ज हुईं. इससे पहले के सप्ताह में मौतों की संख्या 41 थीं.

केरल लगातार दूसरे हफ्ते टॉप पर

नए कोरोना मामले में केरल लगातार दूसरे सप्ताह पहले नंबर पर है. केरल में बीते सप्ताह 11,296 नए कोविड मामले दर्ज किए गए. पिछले सप्ताह की तुलना में यह 2.4 गुना अधिक है. 4587 नए मामले के साथ महाराष्ट्र दूसरे नंबर पर हैं. महाराष्ट्र में 32 फीसदी की वृद्धि हुई है. 

दिल्ली में पिछले सप्ताह कोरोना मामलों में 94 फीसदी की वृद्धि हुई है. राष्ट्रीय राजधानी में एक सप्ताह में 3896 नए मामले सामने आए हैं. हरियाणा 2140 मामले सामने आए जो पिछले सप्ताह से 147 प्रतिशत ज्यादा है जबकि गुजरात में 15 फीसदी की गिरावट आई है और 2039 कोविड केस रिकॉर्ड हुए.

इन राज्यों में बढ़ रहे मामले

इस बीच उन राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में भी नए मामलों की संख्या तेजी से बढ़ी है, जहां अब तक अपेक्षाकृत कम केस थे. राजस्थान में तीन गुना वृद्धि के साथ पिछले सप्ताह कोविड मामलों की संख्या 631 पहुंच गई. इससे पहले के 7 दिनों में यह 194 थी. छत्तीसगढ़ (113 से 462), ओडिशा (193 से 597) और जम्मू कश्मीर (129 से 413) भी उन राज्यों में शामिल हैं, जहां मामलों में तेजी आई है.

देश में एक हफ्ते के दौरान 36,250 नए मामले दर्ज किए, जबकि इससे पिछले हफ्ते में 20,293 थे. यह लगातार आठवां सप्ताह रहा, जब कोविड के मामले में वृद्धि जारी है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close