Cricket World Cup-शुभमन गिल को हुआ डेंगू, वर्ल्ड कप का पहला मैच खेलने पर संशय

Shri Mi
1 Min Read

Cricket World Cup/नई दिल्ली। टीम इंडिया के स्टार बल्लेबाज शुभमन गिल का डेंगू टेस्ट पॉजिटिव आया है। रिपोर्ट्स में बताया जा रहा है कि वो वर्ल्ड कप के कुछ शुरुआती मैच से बाहर हो सकते हैं, जो भारत के लिए एक बड़ा झटका है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

भारत को अपना पहला मैच रविवार को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलना है और रिपोर्ट के मुताबिक गिल इस मैच से बाहर हो सकते हैं।

Cricket World Cup/इंडियन एक्सप्रेस ने बीसीसीआई अधिकारी के हवाले से कहा, “शुभमन गिल कि तबीयत खराब है, मेडिकल टीम उन पर कड़ी निगरानी रख रही है। हम उम्मीद कर रहे हैं कि वह जल्द ही ठीक हो जाएंगे।”

शुभमन गिल बुधवार और गुरुवार को भारत के प्रशिक्षण सत्र में शामिल नहीं हुए।

गिल इस साल वनडे में 72.35 की औसत और 105.03 की स्ट्राइक रेट से 1230 रन के साथ भारत के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी हैं। अपने आखिरी चार वनडे मैचों में उन्होंने दो शतक और एक अर्धशतक लगाया, इनमें से दो पारियां ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ थी।

 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close