Crime News:पेंसिल-रबड़ खरीदने दुकान पर पहुंचे, बातों में फंसाकर खींच ली महिला की गोल्ड चेन; फरार

Shri Mi
3 Min Read

Crime News/उत्तर प्रदेश में अपराध करने के लिए अब लुटेरे नए-नए तरीके अपना रहे हैं. ऐसे ही एक नए तरीके से वारदात करने का मामला गाजियाबाद से सामने आया है. यहां बदमाशों ने एक जनरल स्टोर चलाने वाली महिला को एक ग्राहक बनकर निशाना बनाया है. दरअसल,बदमाश दुकान में ग्राहक बनकर पहुंचे और दुकानदार महिला से पहले पेंसिल और शार्पनर मांगा. मौका मिलते ही उसकी सोने की चेन लूटकर फरार हो गए. हालांकि, बदमाशों के इस नए तरीके के आगे पुलिस केवल हाथ मल रही है. दिनदहाड़े हुई इस घटना के बाद पुलिस ने अपना बयान भी जारी किया है. पुलिस का कहना है कि कई टीमों का गठन कर बदमाशों की तलाश में लगा दिया गया है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

दरअसल, ये घटना गाजियाबाद जिले के मोदीनगर बस अड्डा चौकी इलाके के भूपेंद्र पुरी कॉलोनी में एक जनरल स्टोर की है. यहां पर बदमाश ग्राहक बनकर आए. इस दौरान बदमाशों ने महिला दुकानदार से उसके गले में पहनी चेन लूट ली. इस घटना को अंजाम देकर बाइक सवार बदमाश मौके से फरार हो गए. बदमाश के साथ उसका एक साथी भी बताया जा रहा है. घटना होने के बाद पीड़ित महिला ने भागकर बदमाशों का पीछा भी किया मगर बदमाश भागने में कामयाब हो गए. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची. इस दौरान पुलिस आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगालने में जुट गई है.

क्या है मामला?

वहीं, पीड़ित दुकानदार महिला मंजू गुप्ता का कहना है कि वह भूपेंद्रपुरी में अपना जनरल स्टोर चलाती हैं. उन्होंने कहा कि जब बदमाश दोपहर में उनकी दुकान पर आया और उससे पेंसिल रबड़ और कटर खरीदने की मांग की. दुकानदार महिला ने तीनों समान उसके सामने रख दिए, जिसके बाद लुटेरे ने बड़ी चालाकी से दुकानदार महिला से कहा बहन जी पेंसिल को शार्प कर दीजिए.

महिला दुकानदार ने ग्राहक की मांग पर उस पेंसिल शार्प करके दे ही रही थी. उसी दौरान आरोपी लुटेरे ने महिला का ध्यान भटकाने का फायदा उठाया. जिसके बाद महिला के गले में पहनी सोने की चेन छीनकर मौके से फरार हो गया. फिलहाल,पुलिस बदमाशों का कोई सुराग नहीं लगा पाई है.

घटनास्थल पर आसपास लगे CCTV कैमरे पड़े खराब

हालांकि, पुलिस अब सीसीटीवी की मदद से बदमाशों की तलाश करने की बात कह रही है. मगर पीड़ित महिला ने जानकारी देते हुए बताया कि आसपास लगे सीसीटीवी खराब पड़े हुए है. ऐसे में पुलिस इन बदमाशों को कैसे पहचानेगी और फिर कैसे पकड़ पाएगी?

यह सवाल भी खड़ा हो गया है. इसलिए समय-समय पर पुलिस लोगों को आगाह भी करती है जिन लोगों ने सीसीटीवी लगवा रखे हैं, अगर वह खराब हो गए हैं तो उन्हें सही करवाएं. क्योंकि खराब सीसीटीवी किसी काम के नहीं होते हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close