cspdcl का साफ इंकार..टॉवर चोर का कम्पनी से कोई रिश्ता नहीं..आरोपी,न कर्मचारी न ही मैनेजर

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—-छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूषन कंपनी  ने बिजली टाॅवर का लोहा चुराने वाले  व्यक्ति  को बिजली विभाग का मैनेजर होने से इंकार किया है। प्रेस नोट में बताया गया है कि लोहा चोरी का आरोपी कम्पनी का कर्मचारी भी नहीं है। प्रेस नोट में बताया गया है कि सीएसपीडीसीएल ने कर्मचारियों को लगातार मानिटरिंग के साथ ही सजग रहने का निर्देश भी दिया है।
 
                सीजीपीडीसीएल की तरफ से प्रेस नोट जारी कर बताया गया है कि बिजली टावर का लोहा चुराने वालों का कम्पनी से किसी प्रकार का सरोकार नहीं है। जानकारी देते चलें कि एक दिन पहले एन्टीक्राइन टीम और सिविल पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पिकअप समेत बिजली टॉवर का लोहा बेचते एक आरोपी को रंगे हाथ गिरफतार किया।
 
                      पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान आरोपी ने खुद को सीजीपीडीसीएल कम्पनी का मैनेजर होना बताया। मीडिया में प्रकरण आने के बाद सीजीपीड़ीसीएल की तरफ से प्रेस नोट जारी कर बताया गया कि आरोपी का कम्पनी से कोई सम्बन्ध नहीं है।
 
         मामले में छत्तीसगढ़ स्टेट पाॅवर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड, बिलासपुर क्षेत्र के कार्यपालक निदेशक संजय पटेल ने बताया कि बिजली टावर का लोहा चुराने वाला व्यक्ति बिजली विभाग का न तो मैनेजर है और न ही बिजली विभाग में किसी पद पर कार्यरत है। खबर के बाद कम्पनी ने आरोप को गंभीरता से लिया। जांच पड़ताल के दौरान जानकारी मिली कि आरोपी मनोहर सिंह सलाम नाम का कोई भी व्यक्ति बिजली विभाग में नहीं है। 
 
                  पटेल ने बताया कि सीएसपीडीसीएल बिलासपुर क्षेत्र के सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को हिदायत दी गयी है कि नियमित तौर पर लाईनों और उपकरणों की पेट्रोलिंग करें। साथ ही निश्चित समयावधि में रिपोर्ट पेश कर वस्तुस्थिति से अवगत भी कराएं।
close