DA Hike: राज्य कर्मियों को दिवाली का तोहफा,महंगाई भत्ता बढ़ा, बोनस भी मिलेगा

Shri Mi
2 Min Read

DA Hike, Deareness Allowances: उत्तर प्रदेश सरकार ने सोमवार को सरकारी कर्मचारियों को दीपावली से पहले बड़ा गिफ्ट दिया है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की घोषणा के मुताबिक राज्य कर्मचारियों को 42 की जगह 46 प्रतिशत महंगाई भत्ता दिया जाएगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

DA Hike।वहीं, अराजपत्रित कर्मचारियों को सात हजार तक बोनस दिया जायेगा। सरकार की ओर से जारी बयान में बताया गया कि कर्मचारियों, शिक्षकों, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों और दैनिक वेतन भोगी कार्मिकों को 30 दिन की परिलब्धियों के बराबर बोनस प्रदान करने का निर्णय लिया गया है। बोनस अधिकतम 7000 रुपये का होगा।

पात्र कर्मचारियों को धनतेरस या दीपावली से पहले बोनस का भुगतान किया जाएगा। वहीं, बढ़े डीए का भुगतान दिसंबर में आने वाली नवंबर की सैलरी में किया जाएगा। सरकार के प्रवक्ता ने बताया कि राज्य कर्मचारियों को बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान जुलाई से होगा।

जुलाई से अक्टूबर तक बढ़े हुए महंगाई भत्ते की धनराशि कर्मचारियों के जीपीएफ खाते में जमा होगी। वहीं, दिसंबर में मिलने वाली नवंबर की सैलरी में 4 प्रतिशत बढ़े हुए महंगाई भत्ते का भुगतान नकद किया जाएगा। पेंशनर्स को जुलाई से बढ़ी महंगाई राहत का भुगतान दिसंबर में मिलने वाली पेंशन में नकद किया जाएगा।

DA Hike, Deareness Allowances: राज्य कर्मचारियों का महंगाई भत्ता बढ़ने से 1,000 रुपये से 10,000 रुपये तक सैलरी में बढ़ोतरी होगी। महंगाई भत्ता बढ़ने से प्रदेश के 15 लाख से अधिक राज्य कर्मचारियों और 8 लाख से अधिक पेंशनर्स को फायदा होगा।

यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि उत्तर प्रदेश के उत्कर्ष में अपना योगदान कर रहे सभी राज्य कर्मचारियों, सहायता प्राप्त शिक्षण एवं प्राविधिक शिक्षण संस्थाओं, शहरी निकायों, यूजीसी कर्मचारियों, कार्य प्रभारित कर्मचारियों तथा पेंशनरों को मूल वेतन के 46 फीसद की दर से महंगाई भत्ता प्रदान किया जाएगा।

DA Hike: इसी प्रकार, सभी राज्य कर्मचारियों (अराजपत्रित)/कार्य प्रभारित कर्मचारियों, शिक्षक, शिक्षणेत्तर कर्मचारियों तथा दैनिक वेतन भोगी कार्मिकों को 30 दिन की परिलब्धियों के बराबर (उच्चतम सीमा 7,000) बोनस प्रदान करने का निर्णय लिया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close