DA Hike: चार फीसदी डीए में वृद्धि अपर्याप्त,1 मार्च से जारी करना गलत परम्परा की पुनरावृति

Shri Mi
2 Min Read

DA Hike: छग टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा ने राज्य शासन के कर्मचारियों के मँहगाई भत्ते में केवल चार प्रतिशत की वृद्धि को विधानसभा चुनाव के पूर्व किये गए घोषणा के अनुरूप नहीं होने से अपर्याप्त करार दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

DA Hike।छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष संजय शर्मा, प्रदेश संयोजक सुधीर प्रधान, वाजिद खान, प्रदेश उपाध्यक्ष हरेंद्र सिंह, देवनाथ साहू, बसंत चतुर्वेदी, प्रवीण श्रीवास्तव, डॉ कोमल वैष्णव, प्रदेश सचिव मनोज सनाढ्य, प्रदेश कोषाध्यक्ष शैलेन्द्र पारीक ने कहा है कि छग शासन वित्त विभाग नवा रायपुर द्वारा आज 15 मार्च को जारी पत्र के अनुसार प्रदेश के कर्मचारियों के मँहगाई भत्ते में चार प्रतिशत की वृद्धि एक मार्च से किया गया है, जो प्रदेश भाजपा द्वारा विधानसभा चुनाव के पूर्व जारी घोषणा पत्र के अनुकूल नहीं है।

4% जारी मंहगाई भत्ता को 1 जुलाई 2023 से एरियर्स सहित दिया जाना था और शेष 4% मंहगाई भत्ता को 1 जनवरी 2024 से दिया जाना था।

विधानसभा चुनाव के पहले भाजपा द्वारा छग के लिए मोदी की गारंटी 2023 के नाम से जारी घोषणा पत्र में स्पष्ट उल्लेख किया गया है कि हम प्रदेश के कर्मचारियों को केंद्र सरकार द्वारा दिये जाने वाले डीए के समान डीए देंगे।

साथ ही भाजपा के चुनावी घोषणा पत्र समिति के संयोजक विजय बघेल ने वीडियो जारी कर कहा था कि जैसे ही केंद्र सरकार की डीए बढ़ेगा, वैसे ही राज्य में भी दिया जाएगा, इसके साथ ही पिछले रुके डीए को एरियर्स के रूप में देकर जीपीएफ खाते में डालने का वादा किया है।

एसोसिएशन ने कहा कि केंद्र सरकार के कर्मचारियों को वर्तमान में 50 प्रतिशत डीए प्राप्त हो रहा है, साथ ही अंतिम आठ प्रतिशत डीए की वृद्धि विगत जुलाई व जनवरी से हुआ है, इस प्रकार स्पष्ट है कि छग शासन द्वारा घोषित डीए वादे के अनुसार नहीं है,,अतः प्रदेश सरकार अपने वादे के अनुसार देय तिथि से एरियर्स सहित पूरे 50 प्रतिशत डीए प्रदान करें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close