DA NEWS: डीए,एचआरए को लेकर फेडरेशन का आज प्रदेश भर में प्रदर्शन,यह है प्रमुख मांगे

Shri Mi
2 Min Read

DA NEWS: छत्तीसगढ़ कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन से जुड़े संगठन शुक्रवार को अपनी 4 सूत्रीय मांगों के समर्थन में छत्तीसगढ़ के सभी जिला तहसील विकासखंड मुख्यालय में धरना प्रदर्शन एवं रैली निकालेंगे।और सीएम,सीएस के नाम ज्ञापन सौंपेंगे।

Join Our WhatsApp Group Join Now

प्रदेश के सभी जिला, तहसील  एवं ब्लॉक  के कर्मचारियों अधिकारी  धरना, प्रदर्शन, रैली में शामिल होकर अपने हक के लिए आवाज बुलंद करेंगे।फेडरेशन का कहना है कि  भूपेश सरकार का कार्यकाल समाप्ति की ओर है सरकार  कर्मचारियों की जायज मांगों की भी अनदेखी कर रही है।फेडरेशन की प्रमुख मांगो मेलिपिक संवर्ग के वेतन विसंगति का निराकरण साथ ही सहायक शिक्षक एवं समस्त एल.बी. संवर्ग की पूर्व सेवा की गणना वेतन विसंगति एवं समस्त लाभ, शिक्षा विभाग संवर्ग, स्वास्थ विभाग संवर्ग, महिला बाल विकास, वन विभाग, पशु पालन सहित अन्य कर्मचारी संवर्ग का वेतन विसंगति सहित 14 सूत्रीय मांगों के लिए दिनोक 17 सितंबर 2021 को गठित पिंगुआ कमेटी की रिपोर्ट सरकार को तत्काल सौपी जाये।

प्रदेश के कर्मचारियों एवं पेंशनरों को लंबित 5 प्रतिशत महंगाई भत्ता एवं सातवें वेतनमान अनुसार गृह भाड़ा भत्ता स्वीकृति आदेश जारी किया जाये ।जन घोषणा पत्र में उल्लेखित चार स्तरीय पदोन्नत वेतनमान स्वीकृति आदेश जारी किया जाये । साथ ही घोषणा पत्र में उल्लेखित अन्य मांगों को पूरा किया जावें ।

प्रदेश के विभिन्न कर्मचारी संगठनों द्वारा समय समय पर अपनी मांगों को लोकतांत्रिक तरीके से शासन के समक्ष रखने के लिए रायपुर नगर निगम क्षेत्र अंतर्गत पंडरी, पुराना बस स्टैंड को धरना स्थल घोषित किया जाये।उक्त मांगो को लेकर समस्त कर्मचारी अधिकारी अधिक से अधिक संख्या में उपस्थित होकर कार्यक्रम को सफल बनाये।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close