DA News- त्योहारों से पहले कर्मचारियों को मिल सकती है खुशखबरी ,एरियर्स पर अपडेट

Shri Mi
2 Min Read

DA News, 7TH PAY COMMISION : दशहरे से पहले कर्मचरियों को काफी बड़़ी सौगात मिलने वाली है। आपको बता दें इस समय करोड़ों कर्मचारियों को डीए यानि कि महंगाई भत्ते में इजाफे का बेसब्री से इंतजार है। बीते कुछ सालों के पैटर्न को देखें तो केंद्र सरकार के द्वारा डीए में इजाफा दशहरे से पहले कर दिया जाता है। सरकार के द्वारा डीए में बढ़ोतरी होन तके बाद कर्मचारियों की चांदी ही चांदी होगी।

Join Our WhatsApp Group Join Now

डीए में कितना होगा इजाफा

जानकारी के लिए बता दें साल की दूसरी छमाही के लिए 3 फीसदी के डीए में इजाफा करने की उम्मीद जताई जा रही है। इस इजाफे के बाद कर्मचारियों को 45 फीसदी का डीए मिलने जा रहा है। इसी प्रकार, पेंशनर्स के डीए राहत यानि कि डीआर में भी 3 फीसदी की बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। वहीं बता दें डीए हर साल श्रम ब्यूरो के द्वारा जारी CPI-IW के आधार पर तय किया जाता है।

केंद्रीय कर्मचारियों को मिलेगा 3 महीने का एरियर

वहीं यदि सरकार दशहरे तक डीए में इजाफा करती है तो केंद्रीय कर्मचारियों को 3 महीने का एरियर देता है तो इस साल 24 अक्टूबर को दशहरे का त्योहार मनाया जाएगा। ऐसे में नया इजाफा इस जुलाई से लागू किया जाएगा। इस हिसाब से जुलाई, अगस्त और सितंबर तीनों के बाकी डीए का लाभ भी मिलेगा। वहीं पिछले पैटर्न पर नजर डालें तो केंद्र सरकार बाकी डीए का भुगतान अक्टूबर की बढ़ी सैली के साथ में करेगा।

यहां ये कहा जा रहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों को अक्टूबर में जो भी बढ़ी सैलरी मिलेगी इसमें जुलाई, अगस्त और सितंबर का बाकी भी शामिल किया होगा। बता दें 7वें वेतन आयोग के आधार पर साल में 2 बार ही डीए में इजाफा किया जाता है। ये इजाफा छमाही आधार पर लागू होता है।DA News, 7TH PAY COMMISION

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close