NPS/OPS विकल्प पत्र भरने की तारीख बढ़ी…अब इस तारीख तक भर सकेंगे विकल्प चयन

Shri Mi
1 Min Read

NPS। Chhattisgarh के कर्मचारियों के लिए पेंशन विकल्प पत्र भरने की तारीख बढ़ा दी गयी है। पहले 24 फरवरी 2023 यानि शुक्रवार तक ही विकल्प पत्र जमा करने की तारीख थी, लेकिन अब अब उसे 10 दिन और बढ़ा दिया गया है। विकल्प पत्र भरने की नयी तारीख 5 मार्च की गयी है। इस बाबत वित्त विभाग ने सभी विभागाध्यक्ष, कलेक्टर, कमिश्नर सहित एचओडी को निर्देश जारी कर दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आपको बता दें कि प्रदेश में पूर्व सेवा गणना शिक्षक मोर्चा ने पिछले दिनों प्रदेश स्तरीय प्रदर्शन किया था। शिक्षक मोर्चा की मांग है कि राज्य सरकार प्रथम सेवा गणना के आधार पर पुरानी पेंशन देने का निर्देश दे, जबकि राज्य सरकार संविलियन तिथि से सेवा गणना की बात कह रही है। प्रदर्शन के दौरान ही मोर्चा ने सष्ट कर दिया था कि राज्य सरकार विकल्प पत्र भरने की तारीख जरूर बढ़ायेगी।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close