DC VS RR: मैदान पर उतरते ही ऋषभ पंत ने नाम कर लिया ऐसा रिकॉर्ड

Shri Mi
3 Min Read

DC VS RR, Indian premier League: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) का 9वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जा रहा है, जिसे लेकर खिलाड़ियों और क्रिकेट प्रशंसकों के चेहरे पर काफी रौनक दिख रही है। यह मैच जयपुर के सवाई मानसिंह स्टेडियम में खेला जा रहा है। मैदान पर उतरते ही दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत ने एक खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया, को जानना काफी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

DC VS RR, Indian premier League:ऋषभ पंत ने दिल्ली कैपिटल्स के लिए 100 वां मुकाबला खेल रहे हैं। इस फ्रेंचाइजी के लिए सबसे ज्यादा मुकाबले खेलने वाले पहले खिलाड़ी बन गए हैं। ऋषभ पंत दिल्ली कैपिटल्स के लिए बतौर कप्तान दूसरा सीजन में खेल रहे हैं। इसस पहल सेशन में वे चोट के चलते वापसी नहीं कर सके थे, जिससे टीम को करारा झटका लगा था।

DC VS RR, Indian premier League:दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ अब नए-नए रिकॉर्ड की तरफ बढ़ रहे हैं, जिनसे फैंस को काफी उम्मीदें हैं। वैसे दिल्ली को पहले मैच में पंजाब किंग्स से हार का सामना करना पड़ा है। ऋषभ पंत ने अभी तक दिल्ली कैपिटल्स के लिए 2856 रन बनाए हैं।

DC VS RR, Indian premier League:टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले भी पहले खिलाड़ी बन गए हैं। ऋषभ पंत ने इस मामले में दिग्गज अमित मिश्रा का रिकॉर्ड तोड़ा। मिश्रा ने दिल्ली के लिए 99 मैच खेले थे। अब लखनऊ सुपर जायंट्स का हिस्सा हैं। वहीं, इस लिस्ट में वे तीसरे स्थान पर श्रेयस अय्यर हैं।

उन्होंने अभी तक 87 मुकाबले हैं, जबकि चौथे नंबर डेविड वॉर्नर 82 मुकाबलों के साथ हैं। टॉस के दौरान ऋषभ ने अपने 100वें मुकाबलले को लेकर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा इस फ्रेंचाइजी के लिए 100वां मुकाबला खेलना शानदार अवसर है। मैं इसके बारे में ज्यादा सोचना नहीं चाहता है। मैं अपना सर्वश्रेष्ठ देने और टीम के लिए मैच जीतने की कोशिश कर रहा हूं।

राजस्थान रॉयल्स टीम

हैं यशस्वी जयसवाल, जोस बटलर, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), रियान पराग, शिम्रोन हेटमायर, ध्रुव जुरेल, रविचंद्रन अश्विन, ट्रेंट बोल्ट, युजवेंद्र चहल, संदीप शर्मा, अवेश खान।

दिल्ली कैपिटल्स टीम

डेविड वार्नर, मिशेल मार्श, रिकी भुई, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टब्स, अक्षर पटेल, सुमित कुमार, कुलदीप यादव, एनरिक नॉर्टजे, खलील अहमद, मुकेश कुमार।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close