एसईसीएल कर्मचारी पर जानलेवा हमला…सब एरिया मैनेजर घायल..गार्ड की हालत गंभीर..अपोलो में भर्ती

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—जनसंपर्क अधिकारी शनिश चन्द्रा ने बताया कि शनिवार की रात्रि बैकुंठपुर एरिया स्थित चरचा माईन में कोयला चोरों ने निरीक्षण करने पहुंचे सब एरिया मैनेजर समेत अन्य कर्मचारियों पर जानलेवा हमला किया है। हमला में सब एरिया मैनेजर और सुरक्षा गार्ड को चोट पहंची है। दोनो का इलाज को अस्पताल में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।
 
                     एसईसीएल जनसम्पर्क अधिकारी शनिष कुमार चन्द्र ने बताया कि हमला की घटना चरचा कालरी में हुई। शनिवार की देर शाम चरचा सब एरिया मैनेजर को जानकारी मिली । सूचना मिलते ही सब एरिया मैनेजर  केपी मण्डल खदान के सहायक सुरक्षा अधिकारी  श्याम सुन्दर और गार्ड राहुल मौके पर पहुंचे। अधिकारियों ने पाया कि चरचा के बेल्ट डी-1 और डी-2 के बीच करीब 25 लोग कोयला चोरी कर रहे हैं। 
 
                   अधिकारी को देखते ही आरोपियों ने गाली गलौच करना शुरू कर दिया। मना करने पर आरोपियों ने डंडा और पत्थर से हमला कर दिया। हमले में तीनों को चोटें पहुंची। चोर गिरोह के अचानक हमले के बाद तीनों मौके से किसी तरह से भागने में कामयाब रहे । हमले में घायल सब एरिया मैनेजर और सुरक्षा गार्ड को एसईसीएल चरचा में भर्ती कराया गया।
 
                    शनिष चन्द्र ने बताया कि गंभीर रूप से घायल सुरक्षा गार्ड राहुल को गंभीर चोट पहुंची है। प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल राहुल कोअपोलो अस्पताल बिलासपुर रेफर किया गया है। सुरक्षा गार्ड राहुल का इलाज शुरू भी हो गया है। 
 
                                    एसईसीएल चरचा आरओ सुरक्षा प्रभारी नरेश कुमार द्विवेदी की रिपोर्ट पर पुलिस थाना में दो दर्जन से अधिक लोगों के खिलाफ आईपीसी की धारा 147, 148, 149, 294, 323, 506 और 353 का अपराध दर्ज किया गया। 
 
 
close