Delhi Liquor Policy Case: पत्नी संग CM केजरीवाल पहुंचे सिसोदिया के घर, भाजपा सांसद बोले….

Shri Mi
3 Min Read

Delhi Liquor Policy Case: देश की राजधानी दिल्ली (Delhi) में इस वक्त हलचल काफी तेज है। दिल्ली सरकार के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की सीबीआई द्वारा करीब 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तारी हो चुकी है। इसके बाद आम आदमी पार्टी समेत देशभर की राजनीतिक पार्टियों में सरगर्मी है। दिल्ली सीएम केजरीवाल समेत बड़ी संख्या में आप नेता सिसोदिया के घर पहुंचे हैं।

Join Our WhatsApp Group Join Now

पंजाब के सीएम भगवंत मान भी सिसोदिया के घर पहुंचे

Delhi Liquor Policy Case-शराब नीति मामले (Delhi Liquor Policy Case) में सीबीआई ने दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया है। इस घटना के तुरंत बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल अपनी पत्नी के साथ सिसोदिया के आवास पहुंचे हैं। इसके अलावा पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान भी उपमुख्यमंत्री सिसोदिया के आवास पहुंचे हैं।

एक पैसे के भ्रष्टाचार का भी सबूत नहीं हैः आतिशी

इस मामला में आम आदमी पार्टी की नेता आतिशी ने कहा कि पिछले 1 साल से भाजपा उनके खिलाफ एक रुपये के भी भ्रष्टाचार का सबूत नहीं दिखा पाई है। यह गिरफ्तारी किसी जांच से संबंधित नहीं थी। उन्होंने कहा कि कोई न कोई बहाना तो बनाना ही था। जब यह मामला कोर्ट में जाएगा तो भाजपा एक रुपये का भी सबूत नहीं दिखा पाएगी।

सीएम केजरीवाल ने किया था ट्वीट

बता दें कि उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा था कि मनीष निर्दोष हैं। उनकी गिरफ्तारी गंदी राजनीति है। मनीष की गिरफ्तारी से लोगों में काफी रोष है। हर कोई देख रहा है… हमारा संघर्ष और मजबूत होगा।

Liquor Policy Case : शराब घोटाले में डिप्टी CM से CBI करेगी पूछताछ, समझिए 10 पॉइंट्स में पूरा मामला

भाजपा सांसद ने किया शायराना ट्वीट

दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी पर भाजपा सांसद गौतम गंभीर की प्रतिक्रिया सामने आई है। भाजपा सांसद ने ट्वीट करते हुए कहा कि गुनाह करके कहां जाओगे गालिब, ये जमीं… ये आसमां… सब AAP ही का तो है!

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close