DEO ने स्कूलों का किया औचक निरीक्षण, अनुपस्थित शिक्षकों को नोटिस जारी करने के निर्देश

Shri Mi
1 Min Read

बलरामपुर/ कलेक्टर  रिमिजियुस एक्का के निर्देशानुसार संयुक्त कलेक्टर एवं DEO रुचि शर्मा तथा विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा जिले के विभिन्न स्कूलों का औचक निरीक्षण किया गया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

संयुक्त कलेक्टर एवं जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती शर्मा द्वारा विकासखण्ड बलरामपुर अंतर्गत प्राथमिक शाला जरहाडीह, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय जामवंतपुर तथा आरागाही के अंतर्गत प्राथमिक, माध्यमिक व उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया।

इस दौरान उन्होंने बच्चों से चर्चा कर पठन-पाठन पर विशेष ध्यान देने को कहा और साथ ही बेहतर परीक्षा परिणाम लाने शिक्षकों को निर्देश दिए। उन्होंने कक्षा में अध्ययनरत बच्चों से उनके विषय अनुसार सवाल भी पूछे।

निरीक्षण के दौरान श्रीमती शर्मा ने अनुपस्थित शिक्षकों को कारण बताओ नोटिस जारी करने के निर्देश खण्ड शिक्षा अधिकारी को दिए।

इसी तारतम्य में शंकरगढ़, कुसमी एवं वाड्रफनगर के विकासखण्ड शिक्षा अधिकारियों द्वारा प्राथमिक शाला सिलफिली, स्वामी आत्मानंद विद्यालय कुसमी एवं प्राथमिक शाला सेमरा तथा माध्यमिक शाला कोल्हुआ का निरीक्षण किया गया।

निरीक्षण के दौरान उन्होंने बच्चों से बात कर अभी तक हुए पढ़ाई के संबंध में पूछा साथ ही उन्होंने शिक्षकों से बच्चों की अच्छी गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के निर्देश दिए। इस दौरान उन्होंने शिक्षकों तथा बच्चों की उपस्थिति की जानकारी भी ली।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close