शिक्षाकर्मियों की बकाया राशि का भुगतान हो जाएगा CM भूपेश बघेल के दौरे से पहले,संविलियन से पहले का हिसाब बराबर करने DEO ने लिखी विभाग को चिट्ठी

Shri Mi
2 Min Read

अंबिकापुर। सरगुजा जिले के सरकारी स्कूलों में काम करने वाले शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारियों को जल्द ही सभी लंबित राशियों का भुगतान हो जाएगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सरगुज़ा दौरे से पहले इस तरह के सारे मामलों का निराकरण किया जा रहा है। इस मामले में जिला शिक्षा अधिकारी ने सभी विकास खंड शिक्षा अधिकारी और विकासखंड स्रोत समन्वयक को पत्र जारी किया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

डीईओ की ओर से जारी हुए पत्र में कहा गया है कि मुख्यमंत्री का 9,10 और 11 मई को सरगुजा जिले में दौरा कार्यक्रम प्रस्तावित है। मुख्यमंत्री के सरगुजा दौरे के पहले उन्होंने विभाग से कुछ कार्यवाही के निर्देश दिए हैं । पहले नंबर पर कहा गया है कि शिक्षक पंचायत संवर्ग के कर्मचारियों का संविलियन से पहले का पुनरीक्षित वेतनमान / समयमान वेतनमान और अन्य लंबित स्वत्वों के भुगतान के लिए नियमानुसार गणना पत्रक तैयार कर लंबित राशि का मांग पत्र मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत सरगुजा को भेजें। साथ ही उनके लंबित स्वत्वों के भुगतान की कार्यवाही सुनिश्चित करें। इससे उम्मीद जगी है कि शिक्षाकर्मी से शिक्षक बने बड़ी संख्या में कर्मचारियों की पेंडिंग राशि का भुगतान मुख्यमंत्री के दौरे से पहले हो जाएगा।

उन्होंने अपने पत्र में आगे कहा है कि अपने कार्यालय की साफ-सफाई ,रिकॉर्ड का रखरखाव, शिकायतों का निराकरण और शिक्षकों तथा अन्य कर्मचारियों के लंबित वेतन ,पेंशन प्रकरण तथा अन्य बकाया के भुगतान का तत्काल निराकरण कराएं। उन्होंने मुख्यमंत्री के प्रस्तावित दौरा कार्यक्रम के दौरान सभी विकासखंड स्तरीय अधिकारी / कर्मचारियों से मुख्यालय निवास में उपस्थित रहने के निर्देश भी दिए हैं ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close