चोरी की लाखों रूपयों की 22 मोबाइल बरामद.. 5 आरोपी गिरफ्तार..सभी को न्यायालय में पेश

Editor
3 Min Read
बिलासपुर—– थाना सीपत व्यापक स्तर पर मोबाइल चोरों के खिलाफ अभियान चलाकर विभिन्न क्म्पनियों की 22 मोबाइल बरामद किया है। मामले में आरोपी समेत 4 खरीददारों को भी गिरफ्तार किया है। मामले का खुलासा पुलिस कप्तान पारूल माथुर ने किया। उन्होने बताया कि आरोपी के खिलाफ अलग अलग थानों में मोबाइल चोरी का आरोप दर्ज है।
 
 आरोपी और खरीददारों के नाम
आरोपी
1) अमर सूर्यवंशी पिता घनश्याम सूर्यवंशी 19 वर्ष आवास पारा मटियारी थाना सीपत बिलासपुर
खरीददार
1). राज माल्या पिता नारायण माल्या उम्र 18 वर्ष  साकिर शिकारीपारा मटियारी 
2) आयुष वस्त्रकार पिता दीनबंधु वस्त्रकार उम्र 19 वर्ष ग्राम देवरी कला थाना सकरी बिलासपुर
3)श्याम कुमार नायक पिता प्रेम सिंह नायक उम्र 27 वर्ष ग्राम बाजार पारा पधी  थाना सीपत
4)बैजनाथ मालिया पिता सुरेंद्र मालिया उम्र 19 वर्ष ग्राम मटियारी थाना सीपत  जिला बिलासपुर
 
         पुलिस कप्तान माथुर ने बताया कि थाना सीपत को मुखबिर से जानकारी मिली कि मटियारी निवासी अमर सूर्यवंशी मोबाइल बिक्री करने ग्राहक तलाश रहा है। खबर मिलते ही सीपत पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अमर सूर्यवंशी को धर दबोचा।
 
          पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपने पास 6 मोबाइल होना बताया। आरोप कबूल किया कि जनवरी से अब तक विभिन्न जगहों से करीब 20-22 मोबाइल चोरी किया है। सभी मोबाइल को अलग अलग लोगों को बेचा जाना भी बताया। आरोपी के निशानदेही पर पुलिस ने मोबाइल खरीददार राज माल्या, आयुष वस्त्रकार, श्याम कुमार नायक, बैजनाथ मालिया को पकड़कर बिक्री की मोबाइल को जब्त किया गया।
 
                 पुलिस ने राज माल्या और आयुष अग्रवाल के कब्जे से तीन-तीन मोबाइल बरामद किया। जबकि श्याम कुमार नायक के कब्जे से 8 मोबाइल जब्त किया गया। पुलिस के अनुसार बैजनाथ मालिया के कब्जे से 2 मोबाइल को कब्जे में लिाय गया। बरामद सभी मोबाइल अलग अलग कम्पनी की है। जब्त सभी 22 मोबाइल की कीमत करीब 2,50,000 रुपयों से अधिक है। 
 
                 आरोपियों के खिलाफ धारा 41(1+4 )/379, 411 का अपराध दर्ज किया गया। सभी को गिरफ्तार कर न्यायालय के हवाले किया गया है।
 
       सम्पूर्ण कार्रवाई में प्रशिक्षु आईपीएस विकास कुमार, निरीक्षक राजकुमार सोरी,  प्रधान आरक्षक 666 विजय शर्मा, आरक्षक इमरान खान, मुकेश सूर्यवंशी, धर्मेंद्र सूर्यवंशी, शरद साहू, धीरज कश्यप की अहम और  विशेष भूमिका रही ।

Join Our WhatsApp Group Join Now
close