Diabetes Low Blood Sugar: हाई से भी ज्यादा खतरनाक है लो ब्लड शुगर, ऐसे रखें ध्यान

Shri Mi
2 Min Read

Diabetes Low Blood Sugar/ब्लड शुगर का हाई लेवल डायबिटीज का खतरा बढ़ा देता है. ऐसी स्थिति से बचने के लिए लोग ब्लड शुगर को कम करने के लिए जी जान लगा देते हैं. इसके लिए दवा से लेकर आयुर्वेदिक उपाय अपनाते हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि हाई से भी ज्यादा खतरनाक ब्लड शुगर का लो होना है. इसे हाईग्लाइसीमिया भी कहा जाता है. वहीं बार बार लो ब्लड शुगर जान के लिए बड़ा खतरा साबित होता है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

हाइपोग्लाइसीमिया यानी ब्लड शुगर कम होने के लक्षण कर किसी में अलग अलग दिखाई देते हैं. इसे समझना बहुत आसान नहीं है. यही वजह है कि यह और भी ज्यादा खतरनाक साबित हो सकता है. इसके प्रमुख लक्षणों में कंपकंपी से लेकर ठंड लगने जैसे लक्षण दिखाई देते हैं. वहीं कुछ लोगों में ब्लड शुगर लो होने पर पसीना आता है. साथ ही हार्ट बिट तेज हो जाती है.Diabetes Low Blood Sugar

हाइपोग्लाइसीमिया की वजह से व्यक्ति को भ्रम भी होने लगता है.  इस वजह से वह फोकस नहीं कर पाते. इसके साथ ही बेहोशी, चिड़चिड़ापन, घबराहट होने लगी है. ये लक्षण हर किसी में अलग अलग तरह से होते हैं. ऐसी स्थिति में व्यक्ति कोमा में भी जा सकता है. अगर किसी का शुगर लेवल 6. से कम है तो उन्हें तुरंत डाॅक्टर को दिखाएं. इसमें थोड़ी भी लापरवाही आपकी जान ले सकती है.

शुगर लेवल कम होने पर कार्बोहाइड्रेट से भरपूर फूड्रस जैसे बीन्स, बेरीज, दही, नट्स और क्विनाओ का सेवन करें. इसे ब्लड शुगर कंट्रोल में आ सकता है. इसके साथ ही समय समय पर ब्लड शुगर की जांच करते रहें. Diabetes Low Blood Sugar

(Disclaimer: हमारा लेख केवल जानकारी प्रदान करने के लिए है. अधिक जानकारी के लिए हमेशा किसी विशेषज्ञ या अपने चिकित्सक से परामर्श करें.) 

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close