Digital Currency Cheating: डिजीटल करेंसी में निवेश कराने के नाम पर ठगी करने वाले आरोपियों को पुलिस ने नोयडा से पकड़ा

Shri Mi
5 Min Read

Digital Currency Cheating : ग्वालियर पुलिस की क्राइम ब्रांच ने ठगों के विरूद्ध बड़ी कार्रवाई करते हुए आरोपियों को पकड़ा है, आरोपियों ने डिजीटल करेंसी में निवेश कराने के नाम पर लगभग पौने दो करोड़ रूपये की ठगी की थी, पुलिस ने आरोपियों को नोयडा से पकड़ा है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

यह था मामला
Digital Currency Cheating :दरअसल  फरियादी अजय कुमार टंडन निवासी सिटी सेंटर ग्वालियर ने पुलिस अधीक्षक ग्वालियर अमित सांघी से मिलकर एक शिकायती आवेदन पत्र दिया था जिसमें उसके द्वारा बताया गया कि जेवरिया सर्विस क्लब इण्डिया प्रायवेट लिमिटेड एवं वेबसाइट क्रिप्टोकाका.कॉम के संचालक एवं अन्य के द्वारा उसके साथ छलपूर्वक ऑनलाइन डिजिटल करेंसी बिटकॉइन में निवेश कराने के नाम पर 12.1134 बिटकॉइन डिजिटल करेंसी (भारतीय मुद्रा अनुसार 1,63,38,750 रूपये), यूएसडीटी (लगभग 7,10,000 हजार रूपये), एटीसी कॉइन(लगभग 30 लाख रूपये) की धोखाधड़ी की गई है जो कि उक्त धनराशि का भुगतान नही कर रहा है। शिकायत की गंभीरता को देखते रखते हुए पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा थाना क्राईम ब्रांच ग्वालियर को शिकायत पत्र की जांच कर अपराध पंजीबद्ध करने हेतु निर्देशित किया।

Digital Currency Cheating :थाना क्राईम ब्रांच ग्वालियर द्वारा उक्त आवेदन पत्र के आधार पर थाना क्राईम ब्रांच ग्वालियर में  आईटी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। अपराध की गंभीरता को देखते हुए क्राईम ब्रांच की एक टीम गठित कर विवेचना में आये तथ्यों के आधार पर प्रकरण के आरोपियों को पकड़ने हेतु लगाया गया।विवेचना के दौरान आये तकनीकी साक्ष्यों का सूक्ष्मता से विश्लेषण करने पर ज्ञात हुआ कि उक्त प्रकरण के आरोपी नोएडा में हैं। उक्त सूचना पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देश पर क्राइम ब्रांच की एक टीम निरीक्षक वर्षा सिंह के नेतृत्व में आरोपियों के संभावित ठिकानों पर दबिश हेतु रवाना की गई। क्राइम ब्रांच टीम द्वारा लगातार आरोपियों के संभावित ठिकनों पर तलाश की गई।

उक्त तलाश के दौरान पुलिस टीम को जानकारी प्राप्त हुई कि उक्त अपराध के आरोपी नोयडा में हैं। पुलिस टीम द्वारा नोयडा से एक आरोपी तथा दो उसके सहयोगियों को पुलिस अभिरक्षा में लिया गया। अभिरक्षा में लिए गये आरोपियों से पूछताछ करने पर आरोपीगणों ने बताया कि डिजिटल करेंसी में निवेश कराकर दस प्रतिशत लाभ देने का लालच देते थे, परन्तु डिजिटल करेंसी की कीमत बढ़ने पर उसे वापस न करके अपने व्यवसाय में लगा देते थे और निवेशकों का पैसा हड़प लेते थे। उक्त पैसे क्रिप्टोकाका.कॉम एवं क्रिप्टोइनबॉक्स.कॉम वेबसाइट पर डिजिटल कॉइन के माध्यम से निवेश कराया गया था। फरियादी से कुल 01 करोड़ 20 लाख एटीसी कॉइन, करीब 09 हजार यूएसडीटी कॉइन एवं करीब 12.11 बिटकॉइन की धोखाधड़ी कर प्राप्त किये गये थे और फरियादी को वेबसाइट से भुगतान नही किया गया। आरोपियों ने पूछताछ में अपना जुर्म करना स्वीकार किया। आरोपियों से अलग-अलग बैंकों की 11 चेकबुक, 02 पासबुक, 06 एटीएम व क्रेडिट कार्ड व 04 मोबाइल जप्त किये गये। आरोपी के द्वारा घटना में प्रयुक्त अन्य उपकरणों व कार्यालय एवं व्यापार में अन्य आरोपी गणों की संलिप्तता होने के संबंध में तस्दीक की जा रही है। आरोपी द्वारा यूट्यूब चैनल पर ओहो टीबी इंडिया के नाम से चैनल बनाकर विभिन्न विडियो द्वारा डिजिटल करेंसी को आरोपी की वेबसाइट पर निवेश करने के लिए लुभाने हेतु अपलोड किये गये है, साथ ही फेसबुक पर भी कई विडियो अपलोड किये गये है।

फरियादी अजय टंडन निवासी सिटी सेंटर ग्वालियर ने एक शिकायती आवेदन पत्र प्रस्तुत किया जिसमें अनावेदक जेबरिया सर्विस क्लव प्राइवेट लिमिटेड एवं वेबसाइट क्रिप्टोकाका.कॉम के संचालक एवं अन्य द्वारा ऑनलाइन छलपूर्वक डिजिटल करेंसी बिटकॉइन में निवेश कराने के नाम पर 12.1134 बिटकॉइन डिजिटल करेंसी (भारतीय मुद्रा अनुसार 1,63,38,750 रूपये), यूएसडीटी (लगभग 7,10,000 हजार रुपये), एटीसी कॉइन(लगभग 30 लाख रूपये) की धोखाधड़ी की गई है। थाना क्राइम ब्रांच ग्वालियर द्वारा फरियादी की रिपोर्ट पर आईटी एक्ट का प्रकरण पंजीबद्व किया गया। आरोपियों से 11 चेकबुक, 02 पासबुक, 06 एटीएम व क्रेडिट कार्ड व 04 मोबाइल जब्त किया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close