Digital Gold- इस धनतेरस आपके लिए कौन सा सोना खरीदना सही रहेगा,पढ़े रिपोर्ट

Shri Mi
3 Min Read

Digital Gold/धनतेरस और दिवाली आने में महज कुछ ही दिन बचे हैं. धनतेरस के दिन लोग जमकर सोने और चांदी की शॉपिंग करते हैं. ऐसा इसलिए भी होता है क्योंकि धनतेरस के दिन सोना खरीदना शुभ माना जाता है. इस दौरान मांग बढ़ने की वजह से ज्वेलरी की दुकानों पर भीड़ भी हो जाती है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

हालांकि, मौजूदा दौर में यह जरूरी नहीं कि आप सोने की खरीदारी के लिए किसी ज्वेलरी शॉप पर जाएं. आज के जमाने में आपके पास सोना खरीदने के लिए आपके पास कई विकल्प मौजूद हैं. अगर आप भी धनतेरस पर सोना खरीदने का सोच रहे हैं तो आज हम आपको बताएंगे कि आप इस बार धनतेरस कैसे और कौन सा सोना खरीद सकते हैं.

अगर आप गोल्ड खरीदना ही चाहते हैं लेकिन धनतेरस के दिन दुकानों पर भीड़ देखकर जाने से बच रहे हैं तो आप ऑनलाइन भी गोल्ड खरीद सकते हैं. दरअसल, आजकल कई सारे गोल्ड डीलर्स ऑनलाइन भी सोना बेच रहे हैं. वहां आप अंगूठी से लेकर नेकलेस ऑनलाइन खरीद सकते हैं. तनिष्क, कैरटलेन, मालाबार गोल्ड एंड डायमंड जैसे कई बड़े डीलर्स ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर भी अपने ग्राहकों को सोना खरीदने की सुविधा देते हैं.

गोल्ड बॉन्ड में करें निवेश
Digital Gold/अगर आप सोने में लंबे समय के लिए निवेश करने की योजना बना रहे हैं तो सरकार के सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड यानी SGB में डिजिटली निवेश कर सकते हैं. जब आप गोल्ड में निवेश के दूसरे विकल्पों के साथ इसकी तुलना करेंगे तो यह आपको सबसे अच्छा विकल्प नजर आएगा.

सॉवरेन गोल्ड बॉन्ड्स में निवेश करने पर आपको सोने की कीमतों में बढ़ोतरी के अलावा सालाना 2.50 प्रतिशत ब्याज का लाभ भी मिलता है. अगर आप इसमें मैच्योरिटी तक अपना निवेश बनाए रखते हैं तो आपको कैपिटल गेन टैक्स में भी छूट मिलती है.

डिजिटल गोल्ड भी है बेस्ट
पहले लोग फिजिकल गोल्ड खरीदते थे लेकिन अब डिजिटल गोल्ड का काफी चलन बढ़ गया है. लोग डिजिटल गोल्ड की खरीद की तरफ भी आकर्षित हो रहे हैं. वहीं डिजिटल गोल्ड को खरीदने के काफी फायदे भी लोगों को मिलते हैं. डिजिटल गोल्ड आप किसी भी म्यूचुअल फंड ऐप या पेटीएम, फोनपे से भी खरीद सकते हैं. अगर फिजिकल गोल्ड खरीदने जाएंगे तो कम से कम सोना एक ग्राम का जरूर लेना पड़ेगा. लेकिन अगर डिजिटल गोल्ड खरीद रहे हैं तो एक रुपया का सोना भी खरीद सकते हैं. ऐसे में कम रुपये में भी डिजिटल गोल्ड खरीद सकते हैं.Digital Gold

इसके अलावा डिजिटल गोल्ड को जिस प्लेटफॉर्म के जरिए खरीदा जा रहा है, वो उस वॉलेट में सुरक्षित रहता है. इसके फिजिकल तरीके से संभालने की जरूरत नहीं होती है.Digital Gold

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close