पेंशन योजनाओं का खाते में सीधे भुगतान के लिए लगाए जा रहे शिविर

Shri Mi
2 Min Read

धमतरी।सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत इंदिरा गांधी वृद्धावस्था पेंशन, विधवा पेंशन, दिव्यांगन पेंशन, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, सुखद सहारा पेंशन, मुख्यमंत्री नवीन पेंशन योजना के हितग्राहियों का एक माह से खाता संख्या और शत-प्रतिशत आधार सीडिंग अद्यतन किया जा रहा है। उप संचालक समाज कल्याण ने बताया कि सामाजिक सहायता कार्यक्रम के तहत सभी पेंशन योजना के हितग्राहियों के खाते में सीधे डीबीटी के माध्यम से पेंशन राशि हस्तांतरण करने के उद्देश्य से यह कार्य सभी जनपद पंचायत और नगरीय निकायों में समाज कल्याण विभाग द्वारा शिविर लगाकर किया जा रहा है। इससे उन्हें पेंशन राशि मिलने में देर नहीं होगी और सीधे उनके बैंक खाते में राशि जमा हो सकेगी। बताया गया कि धमतरी जिले में 91 प्रतिशत हितग्राहियों को सुगमता से डीबीटी के माध्यम से पेंशन राशि भुगतान करने का लक्ष्य प्राप्त कर लिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

शासन की मंशा अनुरूप हितग्राहियों को डीबीटी के माध्यम से सीधे उनके बैंक खातों में राशि ट्रांसफर करना अनिवार्य है तथा नॉन डीबीटी से भुगतान समाप्त करना है। इसी तारतम्य में नगरपालिक निगम धमतरी में बैंक खाता और आधार अपडेट करने का कार्य किया जा रहा है। इसमें हितग्राही आधार एवं बैंक पासबुक की छायाप्रति लेकर उपस्थित हो अपना आधार एवं बैंक खाता अपडेट करा सकते हैं। इसी तरह ग्रामीण क्षेत्रों के पेंशन हितग्राही ग्राम पंचायत/जनपद पंचायत और शहरी क्षेत्र के हितग्राही अपने नगर पंचायत में बैंक एकाउंट और आधार कार्ड की छायाप्रति जमा कर अपना आधार एवं बैंक खाता अद्यतन करा सकते हैं। इससे भविष्य में पेंशन भुगतान संबंधी समस्याओं से बचा जा सके।  

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close