आप नेताओं में नाराजगी, कार्यालय में मचाया हंगामा

Shri Mi
1 Min Read

मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव(MP Assembly Election)को लेकर आम आदमी पार्टी (AAP)पहले ही ऐलान कर चुकी है कि 230 विधानसभा सीटों पर वह चुनाव लड़ने वाली है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अब तक आम आदमी पार्टी द्वारा कई प्रत्याशियों के नाम भी घोषित किया जा चुके हैं, लेकिन मंगलवार को कटनी जिले में कुछ कार्यकर्ता टिकट घोषित न होने को लेकर इतने ज्यादा नाराज हो गए कि उन्होंने हंगामा पहुंचा दिया।

दरअसल, विधानसभा चुनाव में सिर्फ मुड़वारा विधानसभा से नाम जारी होने से आम आदमी पार्टी की अन्य विधानसभा के कार्यकर्ता और पदाधिकारियों में गुस्सा देखा गया।

इसका उन्होंने जमकर विरोध किया। नामांकन भरने के कुछ ही दिन बचे हैं, लेकिन अब तक नाम तय नहीं होने को लेकर कार्यकर्ताओं ने पार्टी कार्यालय में जमकर हंगामा किया।

बता दें कि, यह कार्यकर्ता बहोरीबंद, विजयराघवगढ़ और बड़वारा विधानसभा क्षेत्र से प्रत्याशियों के नाम की लिस्ट घोषित ना होने पर नाराज हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close