मेरा बिलासपुर

फुट ओव्हरब्रिज से जुड़ेगा जिला न्यायालय और कम्पोजिट बिल्डिंग..बैठक में लगी मुहर…विधायक ने कहा 78 लाख होगा खर्च

कलेक्टर कार्यालय के सभी भवन फुटओव्हरब्रिज से जुडेंगे..हादसे में आएगी कमी

बिलासपुर—पुराने कंपोजिट बिल्डिंग और जिला न्यायालय से कलेक्ट्रेट को फुट ओवर ब्रिज से जोड़ा जाएगा। शनिवार को जिला खनिज संस्थान न्यास की बैठक में जनप्रतिनिधियों के परामर्श पर कलेक्टर सौरभ कुमार ने फुट ओव्हरब्रिज निर्माण पर मुहर लगा दिया है। मामले में नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने बताया कि निर्माण में कुल 78.24 लाख रुपए खर्च होंगे। फुटओव्हरब्रिज निर्माण के बाद ना केवल आवागमन सहज होगा। बल्कि दुर्घटनाओं में कमी आएगी।
शनिवार को जिला खनिज संस्थान न्यास बिलासपुर की शासी परिषद की बैठक कलेक्टर कार्यालय स्थित मंथन सभागार में हुई। बैठक में अध्यक्षता कर रहे कलेक्टर सौरभ कुमार के अलावा सांसद अरुण साव,  नगर विधायक शैलेष पांडेय, संसदीय सचिव रश्मि आशीष सिंह, बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक, मस्तूरी विधायक कृष्णमूर्ति बांधी, कोटा विधायक रेणु जोगी, बेलतरा विधायक रजनीश कुमार सिंह, जिला पंचायत अध्यक्ष अरुण सिंह चौहान,आयुक्त नगर निगम कुणाल दुदावत ने शिरकत किया। बैठक में पुराने कंपोजिट बिल्डिंग और  जिला न्यायालय से कलेक्ट्रेट परिसर को जोड़ने के लिए फुट ओवर ब्रिज निर्माण पर चर्चा हुई। कलेक्टर ने जनप्रतिनिधियों की मांग पर फुट ओव्हरब्रिज के लिए 78.24 लाख की राशि का अनुमोदन किया। 
नगर विधायक शैलेष पांडेय ने कहा कि दफ्तरों के लिहाज से सबसे संवेदनशील स्थान है। कलेक्टोरेट, जिला न्यायालय, जिला पंचायत, रजिस्ट्री आफिस, पुलिस, नगर निगम समेत 50 से अधिक सरकारी विभागों वाली नई और पुरानी कंपोजिट बिल्डिंग कलेक्टोरेट रोड के आमने-सामने है। कई विभाग एक दूसरे से जुड़े हैं। आवश्यक कार्यों से हमेशा आम और खास का कई बार आना जाना होता है। हादसे की हमेशा आशंका बनी रहती है।
विधायक ने बताया कि कलेक्टोरेट, पुरानी और नई कंपोजिट बिल्डिंग के अलावा कोर्ट तक आने- जाने के लिए हर दिन हजारों लोगों को सड़क पार करते हैं। दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। ऐसे में फुट ओवरब्रिज बनने से समस्या दूर हो जाएगी। आम लोग बेखौफ होकर रोड पार सकेंगे।


Back to top button
close

Adblock Detected

Please consider supporting us by disabling your ad blocker