Diwali 2023- पटाखे जलाते वक्त आंखों में किसी भी तरह की परेशानी हो तो कुछ बातों को ध्यान में जरूर रखें.

Shri Mi
3 Min Read

Diwali 2023/ दिवाली खुशियों और हर्षोल्लास का त्योहार है. इस बार दिवाली का फेस्टिवल 12 नबंवर 2023, दिन रविवार को सेलिब्रेट किया जाएगा. इस दिन लक्ष्मी-गणेश पूजन करने और दीप जलाने के साथ ही लोग जमकर आतिशबाजी करते हैं और फुलझड़ी-पटाखे जलाते हैं.

Join Our WhatsApp Group Join Now

Diwali 2023/इसके बिना लोगों को दीपावली का त्योहार अधूरा सा लगता है, लेकिन इस दौरान जरा सी भी लापरवाही बरतने पर आप बड़ी समस्या में फंस सकते हैं और पूरे त्योहार का मजा किरकिरा हो सकता है. खासतौर पर पटाखे जलाते हुए आंखों का ध्यान रखना बेहद आवश्यक होता है.

पटाखों से निकलने वाला धुआं तो आपके फेफड़ों और आंखों के लिए हानिकारक होता ही है और इससे निकलने वाली चिंगारी से भी आंखों को बचाना बेहद जरूरी होता है.

Diwali 2023/अगर सावधानी बरतने के बावजूद भी पटाखे जलाते वक्त गलती से आंख में चिंगारी चली जाए तो कुछ बातों का ध्यान जरूर रखें. आंख में पटाखे की चिंगारी चली जाए तो क्या करना चाहिए और क्या नहीं एक्सपर्ट से जानिए.

डॉक्टर से जानें क्या करें और क्या न करें

दिवाली पर हर साल पटाखे जलाते वक्त जलने के कई मामले देखने में आते हैं. टीवी9 से बात करते हुए सफदरजंग हॉस्पिटल के डॉ. दीपक कुमार सुमन बताते हैं कि अगर पटाखे जलाने के दौरान आंखों में कोई परेशानी हो जाए तो घर पर किसी भी तरह का उपचार करने से बचें और बिना सलाह के कोई भी ट्यूब या ड्रॉप आंखों में न डालें. घरेलू नुस्खें भूलकर भी न आजमाएं. डॉक्टर दीपक कुमार सुमन कहते हैं कि सबसे पहले आंखों को धो लें. इसके बाद तुरंत आंखों के डॉक्टर के पास जाएं.

ये बरतें सावधानी

पटाखे जलाते वक्त अगर आंखों में चिंगारी आदि चली गई है तो भूलकर भी अपनी आंखों को मलने की गलती न करें, क्योंकि जरा सी भी लापरवाही आपकी आंखों की रोशनी के लिए घातक हो सकती है. दिवाली के दिन अगर पटाखे जला रहे हैं तो इसके बाद अपने और बच्चों के हाथों को अच्छी तरह से साफ करना न भूलें, क्योंकि पटाखों को बनानें में कई तरह के रसायनों का उपयोग होता है. उन्हीं हाथों से आखों को छूने पर जलन, खुजली और लालपन की समस्या हो सकती है और ध्यान न देने पर दिक्कत बढ़ भी सकती है.

पटाखे जलाते वक्त ध्यान रखें ये बातें

अगर आप फुलझड़ी, पटाखे जला रहे हैं या फिर आतिशबाजी कर रहे हैं तो इस दौरान अपनी आंखों पर चश्मा पहनकर रखें, इससे आपकी आंखें पटाखे के धुएं और इससे निकलने वाली चिंगारी से बची रहेंगी, इसके साथ ही पटाखे जलाते वक्त पूरी सावधानी बरतें. हाथ में पटाखे जलाने जैसी गलतियां न करें. फुलझड़ियों का इस्तेमाल करते वक्त खास ध्यान रखें. बच्चों को अकेले पटाखे जलाने के लिए भूलकर भी न दें.Diwali 2023

TAGGED:
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close