भगवान गणेश को विदा करते समय, चार डीजे संचालकों पर करवाई,चालक गिरफ्तार,वाहन जप्त

Shri Mi
2 Min Read

बिलासपुर।कोर्ट के निर्देशों का पालन करते हुए बिलासपुर पुलिस लगातार डीजे संचालकों के खिलाफ कार्यवाही कर रही है जानकारी के अनुसार कप्तान संतोष कुमार सिंह के निर्देश पर कोटा और सिटी कोतवाली थाना क्षेत्र में पुलिस ने कोलाहल एक्ट  का पालन नहीं करने वाले डीजे संचालकों के खिलाफ कार्रवाई को अंजाम दिया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

अलग अलग थाना क्षेत्रों में पुलिस टीम ने कुल चार डीजे संचालकों पर कानूनी प्रक्रिया के तहत एक्शन लिया है।

थाना सिटी कोतवाली पुलिस के अनुसार कोर्ट के दिशा निर्देशों का पालन नही करने वालो पर लगातार कार्रवाई को अंजाम दिया जा रहा है।

बावजूद डीजे संचालक अपनी गतिविधियों से बाज नहीं आ रहे हैं। इसी क्रम में कोर्ट और कप्तान के निर्देशों का पालन करते हुए सिटी कोतवाली पुलिस टीम ने तीन डीजे संचालकों के खिलाफ एक्शन लिया है।

माजदा क्रमांक सीजी 4 LB 1566 के चालक मनोज राजपूत निवासी धक चक थाना पथरिया जिला मुंगेली, टाटा 407 वाहन क्रमांक सीजी 10 W 8143 चालक जगत राम साहू निवासी रोहिल्ला कला पथरिया मुंगेली माजदा क्रमांक सीजी 25 M 2871 चालक अरविंद मारकंडे निवासी ग्राम राजा थाना बेमेतरा को कोलाहल अधिनियम का उल्लंघन करते हुए पकड़ा गया।

तीनों चालकों को गिरफ्तार करने के साथ ही वाहन समेत  डीजे को पुलिस ने जब्त किया।  कोलाहल अधिनियम के तहत अपराध भी कायम किया गया।

कोटा थाना क्षेत्र में गणेश उत्सव समिति के डीजे को पुलिस टीम ने जब्त  किया है। लगातार मिल रही शिकायत के बाद पुलिस टीम ने डीजे संचालक के खिलाफ कोलाहल अधिनियम के तहत अपराध दर्ज किया।  डीजे समेत वाहन को भी जप्त किया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close