DPI News-व्याख्याता पद पर पदोन्नति प्रस्ताव को लेकर DPI ने लिखा पत्र,मांगी यह जानकारी

CG News, CG Job, CG CG Education Department, Education

DPI News/व्याख्याता पद पर प्रमोशन की प्रक्रिया शुरू हो गयी है। डीपीआई ने सभी संभागीय संयुत संचालको को चिट्ठी जरी कर व्याख्याता पद पर पदोन्नति का प्रस्ताव उपलब्ध कराने का पत्र जारी किया है।

Join WhatsApp Group Join Now

यूडीटी व प्रधान पाठक प्राथमिक शाला स्नातकोत्तर प्रशिक्षित पद से व्याख्याता पद पर पदोन्नति के लिए जानकारी मंगायी गयी है।

 

DPI News/जारी पत्र में शिक्षक व प्रधान पाठक स्नातकोत्तर प्रशिक्षित की पूरक सूची में अंकित शिक्षकों के प्रस्ताव सीनियरिटी लिस्ट के अनुरूप तैयार करने को कहा गया है।  शिक्षक एलबी टी संवर्ग का पदोन्नति प्रस्ताव 29 सितंबर तक उपलब्ध कराने को कहा गया है।

 

close