Jio के इस प्लान में मिलेगा 56GB डेटा, अनलिमिटेड कॉलिंग और कई अन्य बेनिफिट्स

Jio Recharge,Jio Recharge news,

नई दिल्ली: अगर आप Jio यूजर्स हैं तो आपके लिए काम की खबर है। दरअसल हम यहां जियो यूजर्स को इसके बेहतरीन प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। वैसे देखा जाए तो जियो अपने यूजर्स के लिए गजब के रिचार्ज प्लान लाता रहता है। ये प्लान भरपूर डेटा और अनलिमिटेड कॉलिंग के साथ आते हैं। यही नहीं इनमें  सुविधाएं भी मिलती हैं। यह प्लान 299 रुपये वाला है। आइए इस प्लान के बारे में विस्तार से जानते हैं।

Join WhatsApp Group Join Now

Jio 99 Plan- जियो के इस प्लान में कुछ 28 दिनों की वैलिडिटी मिलती है। इसमें रोजाना 2GB डेटा मिलता है।

रोजाना मिलने वाला डेटा लिमिट खत्म होने के बाद स्पीड  घटकर 64Kbps रह जाती है। इस प्लान में कुल 56GB डेटा मिलता है। अगर 5G नेटवर्क का इस्तेमाल करते हैं तो अनलिमिटेड 5G डेटा इस्तेमाल कर पाएंगे।

Reliance Jio के इस प्लान में अनलिमिटेड वॉइस कॉल मिलती है। एक तरह से कहा जाए तो देशभर में किसी भी नेटवर्क पर फ्री अनलिमिटेड कॉल का फायदा लिया जा सकता है। प्लान में 100 SMS रोजाना मिलते हैं।

जियो यूजर्स इस पैक में JioTV, JioCinema और JioCloud की भी फ्री मेंबरिशप का फायदा ले सकते हैं।

ध्यान रहे कि जियो ग्राहक इस प्लान में जियो सिनेमा सब्सक्रिप्शन के साथ JioCinema Premium का फायदा नहीं ले पाएंगे।

वैसे देखा जाए तो यह प्लान काफी शानदार है, क्योंकि इस प्लान में डेटा भी भरपूर मिल रहा है। साथ ही अनलिमिटेड 5G डेटा भी मिल रहा है। यानी डेटा खत्म होने की टेंशन खत्म हो जाएगी। वहीं कई अन्य सुविधाएं भी मिल रही है। कुल मिलाकर यह प्लान काफी शानदार और किफायती है।

close