डॉ. मुखर्जी बलिदान दिवसः भाजपा विद्यानगर के कार्यक्रम में शामिल हुए सांसद अरुण साव

Chief Editor
2 Min Read

बिलासपुर । जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्ज़ी के बलिदान दिवस पर भाज़पा विद्यानगर बूथ इकाई की ओर से कार्यक्रम का आयोज़न किया गया । जिसमें बिलासपुर सांसद अरुण साव ने हिस्सा लिया और जनसंघ के इतिहास पर प्रकाश डाला।

Join Our WhatsApp Group Join Now

राष्ट्रीय एकता व अखंडता के पर्याय, महान शिक्षाविद्, प्रखर राष्ट्रवादी और भारतीय जनसंघ के संस्थापक डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस पर भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय प्रादेशिक आह्वान पर प्रत्येक जिला, मंडल ,बूथ, इकाई केंद्र तक स्वर्गीय डॉ. श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के दिन से 26 जुलाई तक सेवाभावी समर्पण कार्यक्रम किए जाने हैं । इसी परिपेक्ष में 23 जून स्वर्गीय डॉक्टर श्यामा प्रसाद मुखर्जी के बलिदान दिवस के दिन लोकसभा के सांसद अरुण साव के द्वारा दक्षिण मंडल के वार्ड क्रमांक 28 विद्यानगर बूथ इकाई क्रमांक 171 में निवासरत भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी जी के बलिदान दिवस के अवसर पर श्रद्धांजलि कार्यक्रम में शामिल हुए। उन्होने स्वर्गीय श्यामा प्रसाद मुखर्जी एवं जन संघ के पुराने इतिहास के कुछ दृश्यों को कार्यकर्ताओं के बीच अपने वक्तव्य में रखा ।

इस अवसर पर पूर्व महापौर किशोर राय,,भाजपा मंडल प्रभारी मनीष अग्रवाल, मंडल अध्यक्ष जुगल अग्रवाल, धिरेंद्र केसरवानी, केदार खत्री, अमित तिवारी, गणेश रजक, अभिजीत मित्रा, वरुण दास, तनुज वोहरा, सत्यजीत भौमिक, वरुण दास, हरेंद्र तिवारी, देवेश खत्री, राम गोपाल गुप्ता, सहित वार्ड के प्रबुद्ध एवं कार्यकर्ता पदाधिकारी उपस्थित होकर अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की।

close