CG News- नान मामले को लेकर डॉ रमन ने कहा…

Shri Mi
2 Min Read

CG News/रायपुर। नान घोटाले की जांच मामले पर अपने निवास स्थान पर पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह(Raman Singh) ने पत्रकारों से चर्चा की।इस दौरान उन्होंने मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान ‘नान घोटाले की जांच ईडी कर रही है, और किसी को हवा तक नहीं लगा’ पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा जब मुख्यमंत्री बघेल की नजर किसी चेहतों के यहां पड़ रहे ईडी के छापों पर रहती हैं तो ईडी की बाकी कार्रवाई दिखेगी कैसे? छत्तीसगढ़ की पहचान ईडी और सीडी में बन चुकी है. नान मामले में बयान करते समय पूरे तथ्य आपके सामने नहीं रखे गए।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि कैसे मुख्यमंत्री हैं, जिसको राज्य में चल रहे ईडी के जांच की भी जानकारी नहीं रहती। उन्होंने ही नान मामले में प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर ईडी से जांच की मांग की थी।डॉ. रमन सिंह ने हैश टेग अभियान को लेकर कहा कि न्यायालय से बढ़ा कोई नहीं हो सकता  राहुल गांधी  ने जिस प्रकार से शब्दों का प्रयोग किया है, उन्हें निश्चित रूप से देश की जनता से माफ़ी मांगनी चाहिए।

आरक्षण के मुद्दे पर डॉ. रमन सिंह(Raman Singh) ने कहा कि हमारी पार्टी की सोच सकारात्मक ऊर्जा को लेकर सोचती हैं, गवर्नर के विचार और न्यायलयीन प्रक्रिया के आधार पर आगे बढ़ेगी। इसके साथ ही कोरोना के बढ़ते मामले को लेकर कहा कि हमें सावधानी बरतनी चाहिए, जिस प्रकार देश में बढ़ते मामले आए रहे हैं, स्वास्थ्य विभाग और आमजन को सावधान रहने की अपील की।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close