बिलासा एअरपोर्ट पर .विधायक का सवाल…आया यह जवाब…कम्पनी की उड़ान बन्द..विमानतल का किया जा रहा अपग्रेडेशनस

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
रायपुर— राजधानी स्थित विधानसभा का मानसून सत्र शुरू हो गया है। बिलासपुर नगर विधायक शैलेष पाण्डेय ने विधानसभा में बिलासपुर स्थित बिलासा दाई केवटिन एयरपोर्ट उन्नयन का सवाल लगाया। शैलेश ने पूछा कि  कितनी फ्लाट उड़ान पर है और कितना बन्द हो गया है।
 शैलेश पाण्डेय के सवाल
केवटिन एयर पोर्ट, बिलासपुर से वर्तमान में कितनी फ्लाइट उड़ान भर रही हैं । कितनी फ्लाइट को बंद किया
गया है? बन्द होने के क्या कारण थे ? (ख) बिलासपुर के एयरपोर्ट का उन्नयन करने की शासन की क्या योजना
है? (ग) शासन ने बिलासपुर एयरपोर्ट उन्नयन के लिए विगत तीन वर्षों में कितनी राशि की स्वीकृति दी गयी है।स्वीकृत राशि से राशि से क्या-क्या कार्य किए गए हैं?
 
आया जवाब
लिखित जवाब में बताया गया कि बिलासा देवी केंवट एयरपोर्ट से वर्तमान में एक फ्लाईट दिल्ली- जबलपुर-बिलासपुर-जबलपुर- दिल्ली और दिल्ली-प्रयागराज-बिलासपुर-प्रयागराज-दिल्ली सेक्टर के लिये उड़ान भर रही हैं। दो फ्लाईट को बंद कर दिय गया है। विमान सेवा देने वाली कम्पनी अलायंस एयर कंपनी ने बिलासपुर- भोपाल- बिलासपुर आरसीएस फ्लाईट के अलावा बिलासपुर- इंदौर- बिलासपुर की सामान्य फ्लाईट सेवा को बन्द किया है। कम्पनी का कहना है कि यात्री संख्या कम होने का कारण उड़ान बंद किया गया है।
शैलेष के सवाल पर प्रदेश के मुखिया  की तरफ से बताया गया कि बिलासपुर एयरपोर्ट को 4C-IFR श्रेणी में विकसित करने की शासन की योजना है। शासन की तरफ से बिलासपुर एयरपोर्ट उन्नयन के लिए पिछले तीन सालों मे कुल 28.55 करोड़ राशि की स्वीकृति हुई है। राशि से रनवे और टर्मिनल भवन के विकास के अलावा विस्तार और एप्रन, बाऊण्ड्रीवॉल, पेरीमीटर रोड वॉच टॉवर का निर्माण किया गया है। एयरपोर्ट का 3C VFR श्रेणी में उन्नयन किया गया है। वर्तमान समय में एयरपोर्ट का 3C IFR श्रेणी अनुसार विकास किया जा रहा है। 
एयरपोर्ट में रात्रि उड़ान की सुविधा विकसित करने के लिये लाईटिंग सुविधा के स्थापना का कार्य किया जाना है।
close