शराब घोटाले में ED ने कारोबारी को गिरफ्तार किया

Shri Mi
1 Min Read

रांची। ईडी ने झारखंड शराब घोटाला में कारोबारी योगेंद्र तिवारी को गुरुवार की देर शाम गिरफ्तार कर लिया। उन्हें घोटाले का किंगपिन माना जा रहा है। शराब घोटाले में झारखंड में यह पहली गिरफ्तारी है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

ईडी ने 23 अगस्त को राज्य में 34 ठिकानों पर एक साथ छापेमारी की थी। योगेंद्र तिवारी के देवघर स्थित होटल सिद्धार्थ के सामने स्थित गोदाम, बंपास टाउन स्थित आवास पर भी छापामारा की गयी थी।

इन छापेमारियों के बाद ईडी के बुलावे पर योगेंद्र तिवारी 26 अगस्त को ईडी के रांची जोनल ऑफिस पहुंचे थे। यहां उनसे लंबी पूछताछ हुई थी। इसके बाद 11 सितंबर को उनसे दूसरी बार पूरे दिन पूछताछ हुई।

ईडी को यह जानकारी मिली है कि जेल में बंद पावर ब्रोकर प्रेम प्रकाश व योगेंद्र तिवारी के बीच शराब की बिक्री के दौरान रुपयों का लेन-देन हुआ था।

बता दें कि प्रेम प्रकाश को ईडी ने 1,000 करोड़ के अवैध खनन घोटाले में पिछले साल ही गिरफ्तार किया था, तब से वह रांची के बिरसा मुंडा जेल में बंद है।

झारखंड में शराब घोटाले की जांच के दायरे में कुछ आईएएस अफसरों के अलावा कई रसूखदार शामिल हैं।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close