अर्पिता के दूसरे फ्लैट से ED को मिला 20 करोड़ कैश, अलमारी में बंडल बनाकर ठूंसे हुए थे नोट, अब भी जारी है गिनती, जानें और क्या-क्या मिला

Shri Mi
2 Min Read

पश्चिम बंगाल के मंत्री पार्थ चटर्जी की करीब अर्पिता के पास पहली बार जब ED ने छापा मारा तो 21 करोड़ से ज्यादा की नकदी बरामद की. लेकिन जब ED अर्पिता के दूसरे ठिकाने यानी दूसरे फ्लैट पहुंची तो जो बरामदगी हुई उससे ये कहा जा सकता है कि 21 करोड़ तो केवल झांकी था, अभी तो और माल बाकी था. अर्पिता के बेलघरिया स्थित फ्लैट पर प्रवर्तन निदेशालय (ED) ने छापा मारा. छापे के दौरान उन्हें जो रकम दिखाई दी वो इतनी ज्यादा थी कि गिनने के लिए ED को नोट गिनने वाली मशीन मंगवानी पड़ गई. जिसमें अब तक 4 मशीनों से कैश गिना जा रहा है. जानकारी मिल रही है कि फ्लैट की हर अलमारी में नोटों के बंडल बनाकर ठूंसा हुआ था. ऐसे में ये आंकड़ा 30 करोड़ के पार जा सकता है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

सिर्फ नोटों का जखीरा ही नहीं बल्कि ED ने अर्पिता के दूसरे फ्लैट से सोने के बिस्किट और जमीन के कागजात भी बरामद किए हैं, जिनकी कीमत भी करोड़ों की बताई जा रही है. अब तक मिली जानकारी के मुताबिक 3 किलो सोना बरामद हुआ है. इस बार जो नोटों के बंडल बरामद हुए हैं वो पूरे 2000 और 500 के नोटों के थे. पिछली रेड और इसबार के छापे की संपत्ति को मिला लें तो अब तक अर्पिता के पास से लगभग 41.09 करोड़ रुपए कैश मिले हैं. बताया जा रहा है कि अर्पिता के बेलघरिया वाले फ्लैट से कुल 20 करोड़ की नकदी मिल सकती है. वहीं बाकी जो सोना और जमीन के कागजात मिले हैं, उनकी कीमत 2 करोड़ रुपए है. सोना करीब 78 लाख रुपए है. साथ ही विदेशी मुद्रा 54 लाख रुपए मिली है. हालांकि, अभी भी सोने के बिस्किट और रकम का मोल लगाया जा रहा है. इस दौरान ED को हावाला कारोबार का शक जताया जा रहा है. साथ ही सारे सेलो टेप से बंधे नोट मिले है.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close