CG NEWS:कोरिया जिले में डाक मत पत्रों से मतदान, इस बार 85 वर्ष और दिव्यांग मतदाताओं को भी मिलेगी सुविधा

Chief Editor

CG NEWS:कोरिया।जिले में 28 अप्रैल से डाक मतपत्रों से मतदान की प्रक्रिया शुरू होगी। इस बार 85 वर्ष एवं दिव्यांग मतदाताओं को यह सुविधा मिलने जा रही है। इसी सिलसिले में लोकसभा निर्वाचन 2024 के तहत निर्वाचन कार्यों से सम्बद्ध अधिकारियों, कर्मचारियों के लिए शासकीय आदर्श रामानुज माध्यमिक उच्चतर विद्यालय, बैकुंठपुर, सेंट जोसेफ अंग्रेजी माध्यम स्कूल, रामपुर, बैकुंठपुर तथा अनिवार्य सेवा, पुलिस बल, नगर सैनिको के लिए कलेक्टरेट परिसर में डाक मतदान हेतु सुविधा केंद्र बनाया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

मिली जानकारी के मुताबिक मतदान अधिकारियों के प्रशिक्षण स्थल, सेंट जोसेफ अंग्रेजी माध्यम स्कूल, बैकुंठपुर में 28 एवं 29 अप्रैल को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक एवं अनुपस्थित अनिवार्य सेवा, पुलिस बल, नगर सैनिको के लिए कलेक्टरेट परिसर में 2 मई से 4 मई तक सुबह 9 से शाम 5 बजे तक इसके अलावा मतदान सामग्री वितरण स्थल-शासकीय आदर्श रामानुज माध्यमिक उच्चतर विद्यालय, बैकुंठपुर में 4 मई से 6 मई तक सुबह 9.30 बजे से दोपहर 3 बजे तक डाक मतदान करने की व्यवस्था इन सुविधा केंद्र में बनाई गई है।

अनुपस्थित श्रेणी के तहत 85 वर्ष या उससे अधिक उम्र के वरिष्ठ मतदाताओं तथा 40 प्रतिशत दिव्यांग मतदाताओं को मतदान दलों द्वारा रुट अनुसार सम्बंधित मतदाताओं के घर-घर जाकर डाक मतपत्र के माध्यम से मतदान की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। मतदान अधिकारियों व वाहनों के लिए रूट प्लान भी तैयार की गई।कोरिया के लिए रुट क्रमांक 01 से 13 तक व सोनहत (आंशिक) के लिए रुट क्रमांक 01 से 04 तक 2 मई से 4 मई तक सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक मतदान दलों के अधिकारियों द्वारा घर- घर जाकर मतदान कराई जाएगी, इस दौरान वीडियोग्राफी की जाएगी। दोनों रुट के लिए 17 वाहनो व सभी सुविधा मतदान केंद्रों में वीडियोग्राफी की व्यवस्था की गई है

close