Education Jobs: शिक्षा मंत्रालय में कंसल्टेंट के पद पर निकली भर्ती

Shri Mi
2 Min Read

Education Jobs,Ministry Of Education: शिक्षा मंत्रालय में नौकरी के इच्छुक उम्मीदवारों के लिए अच्छी खबर सामने आई है। मंत्रालय की ओर से हाल ही में एक नोटिफिकेशन जारी किया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

इसके मुताबिक कंसल्टेंट और सीनियर कंसल्टेंट (Education Jobs)  के 39 पद पर भर्ती की जाने वाली है। भर्ती के लिए 28 नवंबर तक आवेदन किया जा सकता है। अंतिम तिथि निकल जाने के बाद उम्मीदवार आवेदन नहीं कर पाएंगे।

कुल 39 पदों पर भर्ती निकाली गई है। इनमें से 26 कंसल्टेंट, 7 सीनियर कंसल्टेंट, 4 चीफ कंसल्टेंट और 2 प्रिंसिपल चीफ कंटेस्टेंट के पदों पर भर्ती की जाएगी।

ये भर्ती संविदा स्तर पर की जा रही है, जिसको शुरुआती अवधि 2 साल है। आगे चलकर इसे 5 साल तक किया जा सकता है।

इन पदों के आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु पदों के हिसाब से अलग अलग है। कंसल्टेंट के लिए 35 वर्ष, सीनियर कंसल्टेंट के लिए 40 वर्ष, चीफ कंसल्टेंट और प्रिंसिपल चीफ कंसल्टेंट के लिए अधिकतम उम्र सीमा 45 और 55 वर्ष रखी गई है।

उम्र की तरह योग्यता भी पदों के हिसाब से अलग-अलग है। उम्मीदवारों के पास संबंधित क्षेत्र में मास्टर्स डिग्री के साथ अनुभव आवश्यक है। पद के मुताबिक अनुभव की समय सीमा भी अलग-अलग रखी गई है। जिसका विवरण जारी किए गए नोटिफिकेशन में दिया गया है।

कंसल्टेंट के इन पदों पर भर्ती के इच्छुक उम्मीदवारों को ऑफिशियल वेबसाइट edcilindia.co.in पर जाकर अपना आवेदन जमा करना होगा।

इस वेबसाइट पर जाने के बाद करियर ऑप्शन में एप्लीकेशन पेज की लिंक दिखाई दे जाएगी। लिंक को ओपन करने पर एक फॉर्म खुलेगा जिसमें आपको अपनी सारी डिटेल डालनी होगी। सारा विवरण भरने के बाद मांगे गए डॉक्यूमेंट अपलोड कर दें और अपना आवेदन जमा कर दें।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close