छत्तीसगढ़ में विवादित भाषण पर CM हिमंत बिस्वा सरमा को चुनाव आयोग ने भेजा नोटिस

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर। छत्तीसगढ़ में ‘अकबर’ वाले दिए गए बयान पर असम के मुख्यमंत्री हिमंत बिस्वा सरमा (CM Himanta Biswa Sarma) बुरे फंस गए हैं. मामले में चुनाव आयोग ने हिमंत बिस्वा को कारण बताओ नोटिस जारी किया है और 30 अक्टूबर शाम पांच बजे तक नोटिस का जवाब मांगा है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

कांग्रेस ने सीएम हिमंत बिस्वा सरमा की टिप्पणी को लेकर शिकायत दर्ज कराई थी. बता दें कि उन्होंने चुनावी प्रचार के दौरान छत्तीसगढ़ के मंत्री मोहम्मद अकबर पर विवादित टिप्पणी की थी.

छत्तीसगढ़ के कवर्धा जिले में एक रैली को संबोधित करते हुए सीएम हिमंत बिस्वा सरमा ने कहा था कि “एक अकबर अगर एक जगह पर आता हैं तो वे सौ अकबर को बुला कर लाते हैं, ये बात भूलिए मत. इसलिए जितनी जल्दी हो सके उस अकबर को आप विदा कीजिए नहीं तो मां कौशल्या की यह भूमि अपवित्र हो जाएगी.”

आगे कहा कि “हमारे देश में कांग्रेस के शासन काल में लव जिहाद ती शुरुआत हुई.

आज छत्तीसगढ़ के आदिवासियों और हमारे असम जैसे राज्यों में आदिवासियों को हर दिन धर्मांतरण के लिए उकसाया जाता है. जब उनके खिलाफ आवाज उठती है तो भूपेश बघेल बोलते हैं हम लोग सेक्यूलर हैं. हिंदू को मारना-ठोकना क्या आपका सेक्यूलरिज्म है? ये देश हिन्दू का देश है और ये देश हिन्दू का ही रहेगा. ये सेक्यूलरिजम की भाषा हमें मत सिखाइए.”

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close