Employees Salary Hike-शिक्षको के मानदेय मे इजाफा,आदेश जारी

Shri Mi
2 Min Read

Employees Salary Hike : कर्मचारियों शिक्षकों के लिए अच्छी खबर है। दरअसल उनके वेतन वृद्धि की घोषणा की गई है। समाज कल्याण मंत्री द्वारा वेतन वृद्धि की घोषणा का लाभ हजारों कर्मचारियों को मिलेगा। वही उनके वेतन को 8000 रुपए तक बढ़ाया गया है। शुक्रवार को मंत्री द्वारा इसकी घोषणा की गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आंध्र प्रदेश के समाज कल्याण मंत्री मेरुगु नागार्जुन द्वारा एससी गुरुकुल में कार्यरत अंशकालीन शिक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी की घोषणा की गई है। इसके साथ ही पीईटी और स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों के वेतन में बढ़ोतरी देखने को मिलेगी।

आदेश जारी 

मंत्री की घोषणा के मुताबिक गुरुकुल के बोर्ड ऑफ गवर्नर्स द्वारा बैठक में इस मामले पर चर्चा की गई। वही बीआर अंबेडकर एससी, आवासीय विद्यालय में कार्यरत कनिष्ठ व्याख्याताओं, पीजीटी, टीजीटी पीजीटी और स्वास्थ्य पर्यवेक्षकों के वेतन में वृद्धि का निर्णय लिया गया है इसके लिए आदेश भी जारी कर दिए गए हैं।

कनिष्ठ व्याख्याताओं के वेतन 18000 से बढ़ाकर 24150 रुपए किया जाएगा जबकि स्नातकोत्तर शिक्षकों के वेतन 16100 रुपए से बढ़ाकर 24150 रुपए किए जाएंगे। प्रशिक्षित स्नातक शिक्षकों के वेतन 14800 रुपए से बढ़ाकर 19350 रुपए किए जाएंगे।Employees Salary Hike

व्यायाम शिक्षकों के वेतन 10900 से बढ़ाकर 16350 किए जाएंगे जबकि स्वास्थ्य पर्यवेक्षक और स्टाफ नर्सों के वेतन 12900 से बढ़ाकर 19350 किए जाएंगे। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार 2019 के बाद पहली बार है, जब अंशकालीन शिक्षक सहित अन्य कर्मचारियों के वेतन वृद्धि की गई है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close