बूथ कमेटियो में भारी उत्साह…युवा नेता जयंत ने बताया कि…बूथ पर तैनात एक एक कांग्रेसियों का जनता से जीवन्त संवा्द

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर—तीस जून को कांग्रेस के बूथ चलो अभियान में कांग्रेस के दिग्गज नेता बिलासपुर प्रवास पर रहेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, कुमारी शैलजा, टीएस सिंहदेव,मोहम्मद अकबर मोपहन मरकाम अलग विधानसभा में बूथ पहुंचकर एक एक गतिविधियों का जायजा लेंगे। बूथ प्रभारी से लेकर स्थानीय लोगों से संवाद कर बूथ तैयारियों को लेकर बातचीत भी करेंगे। इसी क्रम में सीपत में बूथ प्रभारी बनाए गए युवा कांग्रेस नेता जयंत मनहर सौपा गए तीन बूथों का रिपोर्ट सीपत ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष राजेन्द्र धीवर को सौंपा है।
युवा कांग्रेस नेता जयंत मनहर ने बताया कि बूछ चलो अभियान में प्रदेश के दिग्गज नेता बूथ तैयारियों का जायजा लेने 30 जून को बिलासपुर प्रवास पर रहेंगे। जयंत ने जानकारी दिया कि ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष ने तीन बूथ का प्रभार दिया था। तीनों बूथों की रिपोर्ट ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष दिया गया है। तीनों बूथ के पदाधिकारियों और स्थानीय लोगों के बीच अपने नेता से मिलने को लेकर भारी उत्सुकता है। 
जयंत ने जानकारी दिया कि पीसीसी के निर्देश पर बताए गए निर्देशों के अनुसार बूथ स्तर पर सभी निर्देशों का पालन किया गया है। बूथ गठन के बाद पूछे गए एक एक सवाल निर्देशों को रिपोर्ट में शामिल कर ब्लाक कांग्रेस अध्यक्ष के हवाले किया गया है। हमने रिपोर्ट में बताया है कि स्थानीय कार्यकर्ताओं का मतदाताओं से ना केवल सीधा संवाद है। बल्कि सभी बूथ कार्यकर्ताओं का जनता के सुख दुख में भागीदारी भी है।
 
जयंंत ने कहा कि पिछले कुछ दिनों से बूथ समितियों की बैठक कर रकार की योजनाओं की जानकारी दी गयी है। रिपोर्ट के माध्यम से बताया गया है कि सरकार की योजनाओं को घर घर तक पहुंचाने में कार्यकर्ताओं ने कोई कोर कसर नहीं छोड़ा है। सरकार की योजनाओं का लाभ लेने वालों में सरकार के प्रति जमकर उत्साह है। 
 
close