CCTV  पर लाइव चोरी देखकर भी बेबस दुकानदार… !एक ही दुकान को चार बार निशाना बनाकर भी पकड़ से क्यों बाहर है चोर…? पुलिसिंग पर उठ रहे सवाल

Chief Editor
5 Min Read

CG NEWS:बिलासपुर । यह कहानी एक अज़ीब चोर की है… और चोरी की वारदात भी अज़ीब है…। यह चोर एक चुनिंदा दुकान में पिछले कोई दो साल से लगातार चोरी कर रहा है…। वह पान मसाला की दुकान को ही अपना शिकार बनाता है…. और एक ही ब्रांड का गुटखा उठा ले जाता है। इतना ही नहीं चोर की हरकतें सीसीटीवी पर कैद भी हो जाती हैं….। उसकी पहचान भी होती है। लेकिन वह अब भी पुलिस की पकड़ से बाहर है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

तखतपुर शहर की इस कहानी में पिछले बुधवार – गुरूवार की दरमियानी रात तो और गज़ब चेप्टर जुड़ गया, जब पान मसाला दुकान का मालिक अपने घर से सीसीटीवी पर देखता रहा कि उसकी दुकान में चोर घुसा है और सामान समेट रहा है। उसने पुलिस को भी इसकी ख़ब़र दी। लोग वहां पहुंचे भी। लेकिन फ़िर भी चोर पकड़ में नहीं आया। इस वारदात का शिकार हो रहे नोतन टोकवानी की ब़ाब़ा पान मसाला दुकान तखतपुर शहर के मेनरोड पर बालक हाई स्कूल के पास है। जिसमें किराने के साथ ही पान मसाला की बिक्री की जाती है । इस दुकान में पिछले दो साल में चार बार चोरी हुई है ।दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे में यह रिकार्ड है कि चोर आराम से दुकान में आता है और 3 से 4 घण्टे रुककर गुटखा पाउच सिगरेट जैसे कीमती सामान चोरी कर ले जाता है। पिछले दो साल से वह कई बार इसी दुक़ान में चोरी कर चुका है।

चोर का तरीका हर बार एक जैसा ही रहता है। वह दुकान की दीवार में सेंधमारी करता है और कई घंटे रुककर सामान पर हाथ साफ़ कर जाता है। हैरत की बात यह है कि इसी दुकान में इस साल जनवरी से अब तक तीन बार चोरी हो चुकी है। बाबा पान मसाला में 20 जनवरी  को चोरी हुई । जिसमें राजश्री गुटका पाउच- सिगरेट सहित नगद भी चोरी हुई ।चोरी की घटना के ठीक 15 दिन बाद बाबा पान मसाला दुकान के बगल महादेव किराना दुकान में सेंधमारी कर लगभग 1लाख रुपये तक का राजश्री गुटखा पाउच सिगरेट चोर ले गए। इसी तरह 23 फरवरी की सुबह बाबा पान मसाला दुकान के पीछे सेंधमारी कर राजश्री गुटका पाउच के बैगे ले गए। 23 फरवरी को हुई चोरी की वारदात को तो दुकानदार नें सीसीटीवी पर अपने घर से लाइव देखा। दुकानदार की आँख के सामने ही चोर सामान पैक करता रहा। यह सुबह – सुबह की बात है, जब घड़ी में सुबह पांच बजकर पन्द्रह मिनट का वक़्त था । उन्होने आसपास के लोगों के साथ ही पुलिस को भी इसकी ख़ब़र दी । लेकिन लोग जब तक पहुंचते तब तक चोर अपना काम पूरा कर मौक़े से फ़रार हो गया था । इस बार वह राजश्री गुटख़ा की चार बोरियां ले गया । जिसकी कीमत करीब साठ हज़ार रुपए बताई गई है। जानकार बताते हैं कि गुटख़ा की एक बोरी का वज़न करीब़ पन्द्रह किलो होता है। इस तरह पचास – साठ किलो वज़न का सामान कोई भी बिना किसी साधन के नहीं ले जा सकता है।लेकिन तखतपुर का चोर यह सब महीनों से कर रहा है और पकड़ से भी बाहर है।

चोरी की यह वारदात पुलिस के लिए बड़ी चुनौती बन गई है। जिस जिले में निजात अभियान को लेकर बड़ी चर्चा है, उसी जिले में कोई चोर बार-बार एक ही दुकान को निशाना बनाए …। चोरी को लाइव देखकर भी कोई कुछ ना कर सके तो क्या कोई चोर सीसीटीवी पर कैद होकर पुलिसिंग पर भी सवालिया निशान नहीं छोड़ जा रहा है  … ? चोरी का शिकार हो रहे कारोबारी सुरक्षा के लिहाज़ से सीसीटीवी तो लगवा सकते हैं। लेकिन चोर को पकड़ने की ज़िम्मेदारी तो पुलिस की ही है…। लगातार कई महीनों से चल रहे इस घटनाक्रम से यह भी लगता है कि चोरी के शिकार लोग तो बेबस हैं ही… लेकिन पुलिस की बेबसी किसी की समझ में नहीं आ रही है।लोगों में दहशत भी बढ़ रही है और गुस्सा भी बढ़ रहा है।

जानकारी मिली है कि गुरूवार को तखतपुर के व्यापारी संघ की बैठक बुलाई जा रही है। जिसमें चोरी की वारदातों को लेकर विरोध का फैसला किया जा सकता है।

 

 

close