अलग अलग ठिकानों में आबकारी टीम का छापा..अवैध शराब के साथ पकड़ाए आरोपी.. सहायक आयुक्त ने बताया..तेज होगी कार्रवाई

BHASKAR MISHRA
2 Min Read

जांजगीर- चांपा….कलेक्टर के निर्देश पर जिला आबकारी विभाग ने लगातार तीसरे दिन भी कोचियों के खिलाफ छापामार ताबड़तोड़ कार्रवाई की है। जिला आबकारी अधिकारी सहायक आयुक्त विजयसेन शर्मा ने बताया कि कार्रवाई के दौरान लहान समेत अवैध शराब बरामद किया गया है। आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

              जिला आबकारी अधिकारी सहायक आयुक्त विजय सेन शर्मा ने बताया कि कलेक्टर के निर्देश पर पिछले कुछ दिनों से कोचियों के खिलाफ लगातार कार्रवाई की जा रही है। मुखबीर की सूचना पर आबकारी टीम ने शिवरीनारायण क्षेत्र के अलग अलग ठिकानों पर धावा बोला है।

           विजय सेन शर्मा ने बताया कि जांजगीर-चाम्पा ) में लॉक डाउन के दौरान अवैध शराब की बिक्री और निर्माण की लगातार जानकारी मिल रही है। इसी क्रम में छापामार टीम ने शिवरीनारायण के दो अलग अलग ठिकानों में धावा बोला है।

          ग्राम कचंदा स्थित परमेश्वर यादव  के ठिकाने से टीम ने 8 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब* बरामद किया है। आरोपी के खिलाफ अबकारी अधिनियम की धारा 34(2),59(क) का प्रकरण कायम किया गया है। इसके अलावा टीम के सभी सदस्यों ने ग्राम सेमरा स्थित गणेश कश्यप को भी गिरफ्तार किया है। आरोपी के ठिकाने से 14 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब बरामद किया गया है। गणेश कश्यप के खिलाफ आबकारी की धारा 34(2),59(क) का प्रकरण कायम किया गया। दोनों ही आरोपियों को जेल भेजा गया है।
 
             इस पूरी कार्यवाही में वृत शिवरीनारायण प्रभारी गौरव दुबे, वृत चाम्पा प्रभारी महेश राठौर मुख्य आरक्षक एम. वी. दत्तात्रेय, आरक्षक जयशंकर कमलेश, राजेश यादव, गौरव स्वर्णकार, नगर सैनिक सविता यादव, आरती भारती, दिलीप राठौर का महत्वपूर्ण योगदान रहा।

close