CG Police-महिलाओं की सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति एप तैयार,सूरजपुर SP ने दिए निर्देश

Shri Mi
4 Min Read

सूरजपुर। छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग ने महिलाओं की सुरक्षा के लिए अभिव्यक्ति एप तैयार किया है। सूरजपुर के प्रभारी पुलिस अधीक्षक राजेश अग्रवाल ने अभिव्यक्ति एप के प्रचार प्रसार के लिए डीएसपी नंदनी पैंकरा, एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी सहित महिला पुलिस टीम को महत्वपूर्ण निर्देश दिए है। ताकि जिले की महिलाऐ व बालिकाएं इसका उपयोग आसानी से आवश्यकता करने पर कर सके। इसी कड़ी में डीएसपी नंदनी पैंकरा अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप के बारे में प्रचार-प्रसार एवं उसके इस्तेमाल को लेकर सूरजपुर पुलिस की टीम रक्षक के साथ स्थानीय सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल पहुंची जहां वे स्कूली छात्राओं को शिक्षक-शिक्षिकाओं की मौजूदगी में इसके बारे में विस्तृत जानकारी से अवगत कराया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

एसडीओपी सूरजपुर गीता वाधवानी ने शुक्रवार को पुलिस लाईन में पुलिस परिवार के परिजनों को महिला सुरक्षा के लिए बने ‘‘अभिव्यक्ति’’ एप के बारे में जानकारी देते हुए एप के इस्तेमाल के बारे में अवगत कराया।

सूरजपुर पुलिस की टीम रक्षक ने सूरजपुर नगर के भीड़-भाड़ वाले स्थानों पर महिलाओं को छत्तीसगढ़ पुलिस की अभिव्यक्ति एप के बारे में अवगत कराया। टीम के महिला पुलिसकर्मी ने महिलाओं को कहा कि कहीं आने-जाने के दौरान किसी प्रकार की समस्या अथवा परेशानी होने पर एप का इस्तेमाल कर पुलिस को अवगत कराए यथासंभव पुलिस जल्द आप तक पहुंचेगी और पुलिस सहायता उपलब्ध होगी।

प्रभारी पुलिस अधीक्षक सूरजपुर राजेश अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हरीश राठौर के निर्देश पर अभिव्यक्ति
एप का प्रचार प्रसार कर रही डीएसपी पैंकरा ने बताया कि छत्तीसगढ़ पुलिस की अभिव्यक्ति एप में महिला सुरक्षा से जुड़े कई अहम जानकारियां मौजूद है जिसे जरूर अध्ययन करें। उन्होंने सदैव जागरूक रहने और घटना घटित होने पर तत्काल पुलिस को सूचित करे । साथ ही टीम रक्षक के द्वारा सेल्फ डिफेंस के बारे में प्रैक्टिकली कर असामाजिक तत्वों से बचने के लिए स्वयं की सुरक्षाा करने के अलग-अलग तरीके बताए गए ।

अभिव्यक्ति एप कैसे उपयोग करे

डीएसपी नंदनी पैंकरा ने बताया कि पहले चरण में इस एप के इस्तमाल के लिए सबसे पहले महिला-बालिकाओं को अपने मोबाइल फोन में प्ले स्टोर से अभिव्यक्ति महिला सुरक्षाा एप डाउनलोड करना है। दूसरे चरण में इस एप को साइन इन करना है । जिसके लिए इसमे अपना मोबाइल नंबर डालना है,इसके बाद मोबाइल नम्बर अंको वाला एक ओटीपी आएगा उसे एप में डालना है । केवायसी अपडेट करना है, जिसके बाद महिलाएं कभी भी इस एप के माध्यम से अपनी शिकायत अपलोड कर तुरंत पुलिस की सहायता प्राप्त कर सकती है ।

कैसे सुरक्षा देता है अभिव्यक्ति एप

महिला पुलिस अधिकारी नंदनी पैंकरा बताती है कि इस अभिव्यक्ति महिला सुरक्षा एप के माध्यम से महिलाओं को तत्काल सहायता मिलेगी। यूजर की लोकेशन के हिसाब से एसओएस बटन दबाते ही यूजर के पास त्वरित पुलिस सहायता पहुंचेगी। इसके अलावा इस एप के माध्यम से महिलाएं कहीं से भी अपनी शिकायत पुलिस के पास दर्ज करा सकेंगी। अभिव्यक्ति एप में महिला सुरक्षा संबंधी दी गई है कई महत्वपूर्ण जानकारियां भी है। कानून के संबंध में किसी प्रकार के असमंजस की स्थिति में यह बहुत काम आता है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close