Facial Glow- इन होममेड टोनर के इस्तेमाल से खिल उठेगा चेहरा ,कुछ ही दिन में नजर आने लगेगा फर्क

Shri Mi
6 Min Read
Facial Glow/मानसून के दौरान हवा में नमी, पसीना और हल्की गर्मी के चलते स्किन पर चिपचिपाहट महसूस होती है। ऐसे में लड़कियों द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले कई ब्यूटी प्रोडक्ट्स फेल हो जाते हैं और निखार खोने लगता हैं। इस दौरान आपकी मदद कर सकता हैं टोनर जिसकी स्किन केयर रूटीन में एक खास जगह है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

क्लींजिंग के बाद टोनर का इस्तेमाल गंदगी, तेल और मेकअप के निशान को हटाने में मदद करता है। ये त्वचा के प्राकृतिक पीएच संतुलन को बनाए रखता है और मॉइस्चराइजर के रूप में भी काम करता है। वहीं त्वचा को साफ करने के लिए टोनर से बेहतरीन और कोई प्रोडक्ट हो ही नहीं सकता।

ऐसे में आज हम आपको कुछ होममेड टोनर के बारे में बताने जा रहे हैं जो खूबसूरती को बनाए रखने का सस्ता और अच्छा जुगाड़ हैं। इनके नियमित इस्तेमाल से आपको फर्क कुछ ही दिन में नजर आने लगेगा।

राइस वाटर टोनर
नेचुरल टोनर बनाने के लिए आधी कटोरी चावल को पानी में डालकर अच्छी तरह से धो लें। अब चावल में 10 चम्मच गुलाब जल मिक्स करें और थोड़ी देर के लिए छोड़ दें। गुलाब जल में चावल पूरी तरह भीगने के बाद इसे छान लें। अब इस पानी को स्प्रे बॉटल में भरकर 2-3 केसर के रेशे डाल दें। इस टोनर को लगाने के लिए सबसे पहले चेहरे को फेस वॉश से अच्छी तरह धोकर साफ कर लें। अब इस टोनर को फेस पर स्प्रे करें और कॉटन की मदद से चेहरे को पोंछते हुए साफ करें। अब टोनर को नेचुरली सूखने दें। इससे आपका चेहरा चुटकियों में चमकने लगेगा।
एप्पल साइडर विनेगर टोनर
आपको इसके लिए करना ये है कि पहले एक कप पानी लेना है और इसमें लगभग दो बडे़ चम्मच एप्पल विनेगर डालना है। इसके बाद इसे मिलाकर स्प्रे वाली बोतल में डालकर अपने चेहरे पर इस्तेमाल करें। लेकिन ध्यान रहे कि एप्पल साइडर विनेगर को कभी भी सीधा अपनी त्वचा पर न लगाएं, क्योंकि ये एसिडिक गुणों से भरपूर होता है।
ग्रीन टी फेस टोनर
ग्रीन टी में एंटीऑक्सीडेंट और एंटी इन्फ्लेमेंट्री प्रॉपर्टी पाई जाती है। ये दोनों ही त्वचा को फ्री रेडिकल से प्रोटेक्ट करते हैं। साथ ही आपके स्किन को ग्लोइंग बनाने में मदद करते हैं। इसे बनाने के लिए आप ग्रीन टी एक कप में तैयार कर लीजिए। इसमें चार से पांच बूंद टी ट्री ऑयल को डालें। अब इससे आप स्प्रे बोतल में भर लीजिए फ्रिज में थोड़ी देर इसे ठंडा करके चेहरे पर इस्तेमाल कीजिए।
एलोवेरा टोनर
आप चाहे तो स्किन केयर में बेस्ट एलोवेरा का टोनर भी बना सकते हैं। इसके लिए आधा कप गुलाब जल लें और इसमें एलोवेरा जेल के पल्प को मिलाएं। इसे अच्छे से मिक्स करके एक टाइट कंटेनर में स्टोर करें। सुबह उठने के बाद और रात में सोने से पहले इसे स्किन पर अप्लाई करें। ये आपकी स्किन को फ्रेश रखेगा।Facial Glow
रोज वॉटर टोनर
इसे बनाने के लिए आपको एक कप गुलाब जल और एक छोटा चम्मच ग्लिसरीन और आधा चम्मच एप्पल साइडर विनेगर चाहिए। आपको इन तीनों को अच्छे से मिला लेना है और फिर एक स्प्रे वाली बोतल मे डालकर इसका इस्तेमाल सुबह चेहरा साफ करने के बाद और रात को सोने से पहले करें।Facial Glow
खीरे के रस का टोनर
खीरे में पानी काफी होता है और ये स्किन को रिपेयर करने में भी कारगर होता है। खीरे में पोषक तत्वों के अलावा एंटीबैक्टीरियल गुण भी होते हैं। खास बात है कि ये स्किन को फ्रेश भी फील कराता है। इसका टोनर बनाने के लिए एक खीरे को कद्दूकस कर लें और एक बोतल में डाल लें। इसमें पानी डालें और रोज वाटर भी ऐड करें। रोज रात में इसे चेहरे पर स्प्रे करना न भूलें।Facial Glow
नीम टोनर
नीम की पत्तियों को ले लीजिए और इसे अच्छे से पानी से साफ कर लीजिए। अब एक पैन में नीम की पत्तियां और पानी डाल कर इसे उबाल लीजिए। पानी में एक बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। जब पानी ठंडा हो जाए तो इसे स्प्रे बोतल में डालकर फ्रीज में रखिए और इस्तेमाल कीजिए। नीम का टोनर लगाने से इन्फेक्शन से आपको छुटकारा मिल सकता है। क्योंकि इनमें एंटीबैक्टीरियल और एंटी फंगल प्रॉपर्टीज पाई जाती है।
​सौंफ से बना टोनर
यह ओपन पोर्स से छुटकारा दिलाने में भी मदद करता है। सौंफ से टोनर बनाना बिल्कुल आसान है, इसके लिए एक चम्मच सौंफ लें और उसे 2 कप पानी में मिक्स कर उबाल लें। इसे तब तक उबालना है, जब तक पानी की मात्रा आधी ना हो जाए। इसके बाद गैस को ऑफ कर ठंडा होने के लिए छोड़ दें। ठंडा हो जाने के बाद उसे एक स्प्रे बॉटल में डाल लें और रोजाना इस्तेमाल करें। इस तरह ओपन पोर्स से छुटकारा पाने के लिए सौंफ से टोनर बनकर तैयार हो जाएगा।Facial Glow
By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close