Fake Inspector-बस चलाने में हुआ घाटा तो पहन ली पुलिस की नकली वर्दी और बना ‘इंस्पेक्टर फर्जी’

Shri Mi
3 Min Read

Fake Inspector/गाजियाबाद। गाजियाबाद पुलिस की क्राइम ब्रांच ने दिल्ली पुलिस के एक फर्जी सब इंस्पेक्टर को गिरफ्तार किया है। आरोपी दिल्ली पुलिस की वर्दी पहनकर लोगों से अवैध वसूली करता था, जमीनों पर कब्जा करवाता था और इलाके में अपना दबदबा बनाकर रखता था।

Join Our WhatsApp Group Join Now

आरोपी पहले बस चलाता था। फिर, घाटा होने के बाद उसने फर्जी इंस्पेक्टर बनकर धोखाधड़ी का काम शुरू कर दिया। आरोपी की पहचान योगेश कुमार शर्मा (49) के रूप में हुई है। वह मूल रूप से शामली जिले में कंडेला गांव का रहने वाला है। फिलहाल, बागपत जिले के गोठरा गांव में रहता है।

आरोपी से दिल्ली पुलिस के सब इंस्पेक्टर की पांच वर्दी, शोल्डर बैज, बेल्ट, फर्जी आईकार्ड बरामद हुआ है। पुलिस ने बताया कि आरोपी योगेश शर्मा दसवीं पास है।

पढ़ाई पूरी करने के बाद उसने ड्राइविंग सीखी और दिल्ली में प्राइवेट बस चलाने लगा। बस बंद हो गई तो योगेश ने दोस्त से पैसा उधार लिया और नई बस खरीदकर चलाने लगा। लेकिन, इस काम में फिर घाटा हो गया और वह उधार भी नहीं चुका सका। जिसके बाद योगेश भागकर हरिद्वार चला गया। वहां वो करीब तीन साल तक एक आश्रम में रहा।Fake Inspector

योगेश तीन साल बाद गाजियाबाद लौटा और इंदिरापुरम क्षेत्र में सहरावत की बस चलाने लगा।
गलत आदतों के कारण पत्नी ने भी योगेश का साथ छोड़ दिया। बागपत जिले के गांव गोठरा में रहने के दौरान योगेश के दिमाग में ठगी का आइडिया आया। उसने दिल्ली पुलिस की कई वर्दियां सिलवा ली। गांव में उसने खुद को दिल्ली पुलिस का सब इंस्पेक्टर बता दिया।

वह रोजाना मोटरसाइकिल लेकर सुबह ड्यूटी जाने के लिए कहकर निकलता था और गाजियाबाद के लोनी, ट्रोनिका सिटी, लोनी बॉर्डर क्षेत्र में विवादित जमीनों में डरा-धमकाकर लोगों से पैसा वसूलने लगा।

पुलिस के मुताबिक, योगेश करीब तीन साल से ठगी कर रहा था। लोगों पर रौब जमाने के लिए उसने दिल्ली पुलिस सब इंस्पेक्टर का फर्जी आईकार्ड भी बनवाया हुआ था।पुलिस ने बताया कि योगेश इससे पहले 11 मार्च 2021 को भी जेल जा चुका है।Fake Inspector

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close