पांच ठिकानों को शातिर ने बनाया निशाना..तालापारा में पकडाया आरोपी..दो लाख का सामान बरामद

BHASKAR MISHRA
2 Min Read
बिलासपुर— सिविल लाइन पुलिस ने अलग अलग पांच चोरी के मामलों का खुलासा किया है। पुलिस ने कार्रवाई के दौरान आरोपियों के पास से करीब दो लाख कीमती सामान और नगद बरामद किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ विधिवसम्मत कार्रवाई की गयी है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर जेल दाखिल कराया गया है। 
थानेदार परिवेष तिवारी ने बताया कि पुलिस ने कार्रवाई कर इनवर्टर चोर को गिरफ्तार गया है। मामले में 14 फरवरी 2023 को राजकिशोर निवासी सतीश नरायण मिश्रा ने शिकायत दर्ज कराया। प्रियदर्शनी नगर स्थित आईबीसी कार्यालय से 7 नग इनवर्टर बैटरी चोरी हुई है।
                         1 फरवरी 2023 को चंदेला निवासी प्रभुलाल चुंगानी ने घर से नगद चोरी होने का अपराध दर्ज कराया। शिकायत कर्ता ने बताया कि आरोपी ने करीब 05 हजार नगद , 20 लीटर सफोला तेल,,नल, टोटी ,कपड़ा, बिजली का सामान की चोरी किया है। जरहाभाटा प्रियदर्शनी नगर निवासी उद्दयन मिश्रा की शिकायत पर 19 फरवरी को अज्ञात व्यक्तिन के खिलाफ 85000 का मेकअप सामान चोरी की रिपोर्ट दर्ज किया गया।  चंदेला बिहार निवासी आर के अंगुरिया ने  एलईडी चोरी की रिपोर्ट दर्ज कराया जितेन्द्र थवाईत ने भी चोरी का मामला दर्ज कराया।
रिपोर्ट दर्ज होने के बाद  मामलों में आरोपियों की पतासाजी की गयी। मुखबीर की सूचना पर तालापारा निवासी आकाश डहरिया को पकड़ा गया। आरोपी ने पूछताछ के दौरान अलग अलग ठिकानों पर चोरी किए जाने का अपराध कबूल किया। आरोपी को गिरफ्तार कर विधि सम्मत कार्रवाई की गयी है। साथ ही चोरी का सामान भी जब्त किया गया है। 
close