मजदूर दिवस पर पूर्व मुख्यमंत्री की बड़ी घोषणा

Shri Mi
2 Min Read

Kamal Nath’s big announcement : पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ ने आज मजदूर दिवस पर बड़ी घोषणा की है कि कांग्रेस की सरकार आने पर मजदूरों के सम्मान में 1 मई को सरकारी अवकाश घोषित किया जाएगा। अंतर्राष्ट्रीय मजदूर दिवस पर आज वो गोविंदपुरा विधानसभा क्षेत्र में एक सभा में सम्मिलित हुए। इस मौके पर उन्होने ये घोषणा की साथ ही  ये भी कहा कि पत्रकारों के लिए भी कांग्रेस कड़ा सुरक्षा कानून लाएगी और उनकी कलम और कैमरा किसी दबाव में नहीं रहेगा।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दें कि गोविंदपुरा सीट लंबे समय से बीजेपी के वर्चस्व वाली सीट रही है और कांग्रेस यहां खाता खोलना चाहती है। आज यहां आयोजित सभा को संबोधित करते हुए पीसीसी अध्यक्ष कमलनाथ ने कहा कि ‘मजदूर दिवस पर श्रम शक्ति के मंदिर को प्रणाम करता हूं। पहले 15-20 साल पहले बीएचईएल से गुजरते थे और देखते थे कि शिफ्ट खत्म हो रही है तो हजारों मजदूर दिखते थे, अब सिर्फ 5 हजार मजदूर बचे हैं।

पंडित नेहरू और शंकलदयाल शर्मा ने बीएचईएल की स्थापना की थी, इंदिरा गांधी ने मजदूरों के लिए कानून बनाए। लेकिन आज कितने कानूनों का पालन होता है। बीएचईएल की कॉलोनी हमारी साझा संस्कृति का प्रतीक है। ये हमारे देश हमें पहचान रहा है। बीएचईएल अनेकता में एकता का प्रतीक है।’

कमलनाथ ने कहा कि ‘हमारी सरकार आएगी इसमें कोई शक नहीं। सबसे बड़ी चुनौती हमारे नौजवानों की है। रोजगार क्या किसी मंदिर मस्जिद में जाकर मिलेगा।  पांच महीने बाद आप संकल्प लें कि प्रदेश का, नौजवानों का, माता बहनों का भविष्य सुरक्षित रखेंगे।

ऐसा हुआ तो मध्य प्रदेश फिर से पटरी पर आ जाएगा। आज मजदूर दिवस के दिन मैं ये घोषणा करता हूं कि हमारी सरकार आएगी तो 1 मई को मजदूरों के सम्मान में हम अवकाश घोषित करेंगे। पत्रकारों का भी सम्मान किया जाएगा..आपका मुंह, आपकी कलम और कैमरा आज कितना स्वतंत्र है? कांग्रेस सरकार आने पर आपका सम्मान किया जाए। हम मिलकर फिर से मध्य प्रदेश का भविष्य सुरक्षित रखेंगे।’

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close