CG-पूर्व IAS DD सिंह मुख्यमंत्री के सेक्रेटरी होंगे,CM सचिवालय में मिली अहम जिम्मेदारी

Shri Mi
2 Min Read

रायपुर।राज्य शासन ने मंगलवार को तीन भारतीय प्रशासनिक सेवा के अफसरों की नई पदस्थापना आदेश जारी किए। जिसके बाद पूर्व IAS डीडी सिंह को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सेक्रेटरी अप्वॉइंट किए गए है। बता दें कि डीडी सिंह को राज्य सरकार ने इस साल 30 जून के रिटायरमेंट के बाद संविदा पोस्टिंग देते हुए सेक्रेटरी ट्राइबल और जनसंपर्क की जिम्मेदारी सौंपी थी। वहीं मंगलवार को जारी अन्य आदेश के अनुसार 1997 बैच के आईपीएस अफसर दीपांशु काबरा जनसंपर्क आयुक्त होंगे। साथ ही छत्तीसगढ़ संवाद के एडिशनल सीईओ सौमिल रंजन चौबे डीपीआर बनाए गए हैं। छत्तीसगढ़ में पहली बार किसी आईपीएस को जनसंपर्क विभाग की जिम्मेदारी दी गई है।

Join Our WhatsApp Group Join Now

बता दे कि भारतीय प्रशासनिक सेवा के तीन अधिकारियों को नए दायित्व सौंपे गए हैं। छत्तीसगढ़ शासन सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा जारी आदेशानुसार श्री परदेशी सिद्धार्थ कोमल अब सचिव मुख्यमंत्री-लोक निर्माण विभाग-विमानन-खनिज संसाधन के साथ ही जनसम्पर्क विभाग के सचिव का अतिरिक्त प्रभार भी देखेंगे। श्री एस.भारतीदासन को आयुक्त सह संचालक जनसम्पर्क एवं पदेन मुख्य कार्यपालन अधिकारी छत्तीसगढ़ संवाद के प्रभार से मुक्त करते हुए विशेष सचिव मुख्यमंत्री-कृषि-(उद्यानिकी, मत्स्य पालन, दुग्धपालन, गौठान का स्वतंत्र प्रभार) नोडल अधिकारी नरवा-गरूवा-घुरवा-बाड़ी एवं गोधन न्याय योजना का दायित्व सौपा गया है। मंत्रालय में पदस्थ उप सचिव सुश्री तुलिका प्रजापति को कृषि विभाग का उप सचिव पदस्थ किया गया है।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close