Chhattisgarh कैडर के पूर्व IAS BVR Subramaniam को नीति आयोग का सीईओ नियुक्त

Shri Mi
2 Min Read

BVR Subramaniam: पूर्व आईएएस अधिकारी बीवीआर सुब्रमण्यम को सोमवार (20 फरवरी) को नीति आयोग के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) के रूप में नियुक्त किया गया. सुब्रमण्यम मौजूदा सीईओ परमेश्वरन अय्यर की जगह लेंगे. तो वहीं, परमेश्वरन अय्यर अब विश्व बैंक में कार्यकारी निदेशक होंगे. कार्मिक मंत्रालय के सोमवार को जारी आदेश के अनुसार, मंत्रिमंडल की नियुक्ति समिति (एसीसी) ने सुब्रमण्यम की नियुक्ति को मंजूरी दे दी है. उनकी नियुक्ति पदभार ग्रहण करने की तारीख से दो साल के लिए की गई है.

Join Our WhatsApp Group Join Now

BVR Subramaniam-नीति आयोग के सीईओ के तौर पर काम कर रहे अय्यर को विश्व बैंक मुख्यालय में कार्यकारी निदेशक के तौर पर तीन साल के लिए नियुक्त किया गया है. विश्व बैंक का मुख्यालय वॉशिंगटन डीसी, अमेरिका में है. आदेश में कहा गया कि अय्यर 1988 बैच के आईएएस अधिकारी राजेश खुल्लर का स्थान लेंगे, जिन्हें उनके कैडर राज्य हरियाणा में वापस भेज दिया गया है.

कौन हैं बीवीआर सुब्रमण्यम ?

1987 बैच के IAS सुब्रमण्यम छत्तीसगढ़ कैडर के आईएएस अफसर हैं. वो मिनिस्ट्री ऑफ कॉमर्स में ओएसडी भी रह चुके हैं. सुब्रमण्यम ने 30 जून को कॉमर्स सेक्रेटरी की जिम्मेदारी संभाली थी. इससे पहले 24 जून 2018 को उन्हें जम्मू-कश्मीर का चीफ सेक्रेटरी बनाया गया था. उन्हें नक्सलियों को धर दबोचने से लेकर नक्सली विचारधारा को खत्म करने का अच्छा-खासा अनुभव है. बीवीआर सुब्रमण्यम लगभग 3 साल तक छत्तीसगढ़ में गृह विभाग की जिम्मेदारी संभाल चुके हैं.

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close