लघु कृषक का बेटा गंगा राम अब पढ़ेगा NIT में 

Shri Mi
2 Min Read

जशपुरनगर। पारिवारिक स्थिति कमजोर होने एवं सीमित संसाधनों के बीच रहकर जीवकोपार्जन करने वाले लघु कृषक गोवर्धन राम ने कभी सपने में भी नहीं सोंचा था कि उसका बेटा गंगा राम एक दिन 12 वीं पास कर जेईई की परीक्षा पास कर एन.आई.टी. में पढ़ेगा ।

Join Our WhatsApp Group Join Now

यह सफलता की कहानी जशपुर जिला मुख्यालय से सटे ग्राम गुटरी की है । इस ग्राम में रहने वाले कृषक गोवर्धन राम कृषि कार्य कर अपने 3 बेटों एवं 3 बेटियों का पालन-पोषण करते हैं ।

उनकी पत्नि सम्पति बाई घर का काम करने के साथ-साथ कृषि कार्य में भी उनका हाथ बटाती है । गोवर्धन राम का सबसे छोटा बेटा गंगा राम है, जिसने कक्षा 10 वीं में स्वामी आत्मानंद अंग्रेजी माध्यम विद्यालय में प्रवेश लिया था, इसके पहले कक्षा 9 वीं तक की पढ़ाई इसने जशपुर के एक प्राईवेट विद्यालय में की थी ।

पढ़ाई में सामान्य रहने वाले गंगा राम को भी यह अनुमान नहीं था कि वह एक दिन जे.ई.ई. मेंस परीक्षा में सफल हो जायेगा, पर विद्यालय के प्राचार्य विनोद गुप्ता एवं शिक्षकों के मोटिवेशन और उसकी स्वयं की मेहनत ने अपना रंग दिखाया और गंगा राम ने जे.ई.ई. मेंस की परीक्षा में 81 परसेंटाईल लाकर एन.आई.टी. में इंजीनियरिंग हेतु अपनी सीट सुरक्षित कर ली ।

बालक गंगा राम के पिता गोवर्धन राम का कहना है कि मुझे यकीन नहीं हो रहा है कि उनके बेटे ने सीमित साधनों के बीच रहकर इतनी बड़ी सफलता प्राप्त की है ।

वही गंगा राम अपनी इस सफलता का श्रेय अपने माता-पिता के साथ विद्यालय के प्राचार्य एवं शिक्षकों को देते हैं, और कहते हैं कि यदि जशपुर में आत्मानंद विद्यालय प्रारंभ नहीं होता तो शायद उसे यह सफलता प्राप्त नहीं होती ।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close