अविवादित नामांतरण के प्रकरणों को समय-सीमा में निराकृत करायें

Shri Mi
2 Min Read

उत्तर बस्तर कांकेर- कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने राजस्व अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेकर राजस्व प्रकरणों का निराकरण की समीक्षा किया तथा प्रकरणों को तेजी से निराकृत करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया।

Join Our WhatsApp Group Join Now

उन्होंने कहा कि पात्र हितग्राहियों का शत प्रतिशत जाति प्रमाण पत्र बनाना तथा अविवादित नामांतरण एवं बंटवारा और सीमांकन के प्रकरणों को समय-सीमा के भीतर निराकृत करना सुनिश्चित करें।

कलेक्टर डॉ. प्रियंका शुक्ला ने जिले के शत-प्रतिशत लोगों का आयुष्मान कार्ड पंजीयन कराने और सुराजी अभियान में शामिल करने तथा इसे बेहतर ढंग से संचालित करने के निर्देश देते हुए जून माह तक सभी पात्र व्यक्तियों को जाति प्रमाण-पत्र का वितरण कराने और न्यायालयीन प्रकरणों को समय सीमा के भीतर निराकृत कराने निर्देशित किया।

उन्होंने भारत नेट संबंधित अनापत्ति प्रमाण पत्रों की गहन समीक्षा तथा आय बढ़ाने के स्त्रोत भूमि आबंटन, व्यवस्थापन, नियमितीकरण, नवीनीकरण, फ्री होल्ड, भूमिस्वामी अधिकार, राजीव गांधी कृषि न्याय योजना संबंधी समीक्षा की गई।

उन्होंने राजीव गांधी भूमिहीन कृषि मजदूर न्याय योजना, आधार सीडिंग, शत प्रतिशत राशन कार्ड बनाने, राहत बचाव की पूर्व तैयारी, भू-अर्जन प्रकरण की अद्यतन स्थिति एवं मुआवजा वितरण तथा कर वसूली डायवर्सन, भू- भाटक, भू- राजस्व, पंचायत, शाला उपकरण, अर्थदण्ड नजूल, बैंक वसूली, पंचायत वसूली, पीडीएस दुकानदारों से आरआरसी, चांवल वितरण संबंधी जानकारी तथा वन अधिकार पट्टा, वन अधिकार मान्यता पत्र, सामुदायिक वन अधिकार पत्र और देवगुड़ी निर्माण की समीक्षा किया तथा आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

By Shri Mi
Follow:
पत्रकारिता में 8 वर्षों से सक्रिय, इलेक्ट्रानिक से लेकर डिजिटल मीडिया तक का अनुभव, सीखने की लालसा के साथ राजनैतिक खबरों पर पैनी नजर
close